किसानों के लिए आवाज उठाने वालों पर आयकर का छापा डलवाएगी सरकार ?

By भाषा | Published: July 12, 2018 04:55 PM2018-07-12T16:55:40+5:302018-07-12T16:55:40+5:30

कांग्रेस ने स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव के रिश्तेदार के अस्पताल पर हुई छापेमारी की निंदा करते हुए आज सवाल किया कि क्या सरकार यह संदेश दे रही है कि किसानों के हित के लिए आवाज उठाने वालों के खिलाफ वह छापे डलवाएगी।

congress defend to centre government about swaraj india president Yogendra Yadav | किसानों के लिए आवाज उठाने वालों पर आयकर का छापा डलवाएगी सरकार ?

किसानों के लिए आवाज उठाने वालों पर आयकर का छापा डलवाएगी सरकार ?

नई दिल्ली, 12 जुलाई: कांग्रेस ने स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव के रिश्तेदार के अस्पताल पर हुई छापेमारी की निंदा करते हुए आज सवाल किया कि क्या सरकार यह संदेश दे रही है कि किसानों के हित के लिए आवाज उठाने वालों के खिलाफ वह छापे डलवाएगी।

पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, 'क्या सरकार संदेश दे रही है कि अगर आप किसानों के हितों की बात करेंगे तो वह आपके यहां आयकर का छापा डलवायेगी?" कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यादव के रिश्तेदार के यहां हुई छापेमारी की निंदा करते हुए कहा, "प्रतिशोध के इस रवैये की निंदा करता हूं। यह बहुत शर्मनाक और चिन्ताजनक है कि योगेंद्र यादव के परिवार को आयकर के छापे से धमकाया गया है।' उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार यह बताएगी कि नीरव मोदी की कंपनी से 20 लाख रुपये के जेवरात खरीदने के लिए कितने लोगों के यहां छापेमारी की गई?

BJP विधायक ने कहा- ईश्वरीय शक्ति ने मुन्ना बजरंगी की करवाई हत्या, अब तक दे चुके ये विवादित बयान

दरअसल, आयकर विभाग ने हरियाणा के रेवाड़ी में योगेंद्र यादव के रिश्तेदार के अस्पताल समूह के विभिन्न परिसरों में छापेमारी कर करीब 22 लाख रुपये नकद बरामद किये हैं। इससे पहले यह सूचना मिली थी कि अस्पताल समूह ने गहने खरीदने के लिए नीरव मोदी की फर्म को नकद भुगतान किया था।

दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई LG को फटकार, कहा-सुपरमैन हैं, लेकिन करते कुछ नहीं 

दूसरी तरफ, यादव ने कल ट्वीट कर दावा किया था, 'मोदी सरकार अब मेरे परिवार को निशाना बना रही है। रेवाड़ी में किसानों को फसल की अच्छी कीमत दिलाने और शराब की दुकानों के खिलाफ मेरी नौ दिनों की पदयात्रा के दो दिन बाद मेरी बहन के अस्पताल पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। मेरी बहन का अस्पताल- नर्सिंग होम रेवाड़ी में है। कृपया मेरी तलाशी लो, मेरे घर की लो, लेकिन मेरे परिवार को क्यों निशाना बना रहे हो?'

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: congress defend to centre government about swaraj india president Yogendra Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे