कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, क्या नए अध्यक्ष के लिए चुनाव कराने पर फैसला लेगी पार्टी?

By विशाल कुमार | Published: October 16, 2021 08:49 AM2021-10-16T08:49:22+5:302021-10-16T08:53:34+5:30

पांच महीनों बाद शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होने जा रही है जिसमें आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ लंबे समय से लंबित पूर्णकालिक पार्टी अध्यक्ष को लेकर चुनाव कराने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

congress cwc meeting new president organisational election g23 | कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, क्या नए अध्यक्ष के लिए चुनाव कराने पर फैसला लेगी पार्टी?

सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह. (फाइल फोटो)

Highlightsआगामी विधानसभा चुनाव के साथ-साथ संगठनात्मक चुनाव पर भी चर्चा की जाएगी.जी-23 नेताओं ने सदस्यता अभियान को फिर से कराने पर चर्चा की मांग की.विधानसभा चुनावों को देखते हुए टाला जा सकता है संगठनात्मक चुनाव.

नई दिल्ली: पांच महीनों बाद शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होने जा रही है जिसमें आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ लंबे समय से लंबित पूर्णकालिक पार्टी अध्यक्ष को लेकर चुनाव कराने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के साथ-साथ संगठनात्मक चुनाव पर भी चर्चा की जाएगी.

हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष के लिए चुनाव कराने की संभावनाएं नहीं हैं क्योंकि बैठक की पूर्व संध्या पर जी-23 सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संगठनात्मक चुनावों के बजाय आगामी विधानसभा चुनावों पर ध्यान देने की बात कही.

पार्टी में लंबे समय से बदलाव की मांग करने वाले जी-23 समूह के नेताओं का यहां तक कहना है कि अगर आगामी चुनावों को देखते हुए पार्टी का उच्च स्तरीय संगठन चुनाव को टालता है तो वे उसका विरोध नहीं करेंगे.

सीडब्ल्यूसी के कई सदस्यों ने सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष बने रहने का समर्थन किया. हालांकि, जी-23 के कई नेताओं ने आखिरी बार 2016-17 में आयोजित सदस्यता अभियान को फिर से कराने पर चर्चा की मांग की.

बता दें कि, राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिए दो साल हो चुके हैं और तब से ही सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल रही हैं. कई नेताओं का मानना है कि उन्हें पद पर बने रहना चाहिए जबकि एक बड़ा वर्ग राहुल की वापसी की उम्मीद कर रहा है.

Web Title: congress cwc meeting new president organisational election g23

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे