पंजाब संकट: कांग्रेस कैप्टन को नाराज नहीं करना चाहती और सिद्धू को खोना नहीं चाहती

By बलवंत तक्षक | Published: June 20, 2019 07:04 AM2019-06-20T07:04:43+5:302019-06-20T07:04:43+5:30

congress crisis amarinder singh navjot singh sidhu punjab | पंजाब संकट: कांग्रेस कैप्टन को नाराज नहीं करना चाहती और सिद्धू को खोना नहीं चाहती

पंजाब में कांग्रेस आलाकमान बीच का रास्ता तलाश रहा है.

Highlightsअपने महकमे बदले जाने से नाराज चल रहे सिद्धू को कांग्रेस में बड़ा पद मिलने की चर्चा हैं. कांग्रेस नेतृत्व इस लड़ाई के चलते कैप्टन को नाराज नहीं करना चाहता

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की लड़ाई में कांग्रेस आलाकमान बीच का रास्ता तलाश रहा है. कांग्रेस नेतृत्व इस लड़ाई के चलते कैप्टन को नाराज नहीं करना चाहता, लेकिन सिद्धू को भी नहीं खोना चाहता.

कैप्टन व सिद्धू के बीच बढ़ती खींचतान को देखते हुए आम आदमी पार्टी और लोक इंसाफ पार्टी ने सिद्धू को अपनी तरफ आने का खुला न्योता दिया है. अपने महकमे बदले जाने से नाराज चल रहे सिद्धू को कांग्रेस में बड़ा पद मिलने की चर्चा हैं. उनके अगले एक-दो दिन में बिजली व नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोत विभागों का प्रभार संभाल लेने की उम्मीद है.

इसके बाद सिद्धू को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. कैप्टन ने 6 जून को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सिद्धू से स्थानीय निकाय, पर्यटन और सांस्कृतिक महकमे लेकर उन्हें बिजली व नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोत विभाग दे दिए थे. इसे कैप्टन की सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई के रूप में देखा गया था.

इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका गांधी से मिलकर कैप्टन की शिकायत करते हुए उन्होंने विभाग बदले जाने को अपना कद घटाए जाने के रूप में आंका. हालांकि राहुल ने उन्हें नए विभाग ही संभालने के निर्देश दिए. इस दौरान राहुल ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्दी ही उन्हें पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

Web Title: congress crisis amarinder singh navjot singh sidhu punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे