कांग्रेस ने कोरोना महामारी के हालात पर चर्चा के लिए 17 अप्रैल को सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई

By भाषा | Published: April 14, 2021 04:02 PM2021-04-14T16:02:54+5:302021-04-14T16:02:54+5:30

Congress convenes CWC meeting on 17 April to discuss the situation of the Corona epidemic | कांग्रेस ने कोरोना महामारी के हालात पर चर्चा के लिए 17 अप्रैल को सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई

कांग्रेस ने कोरोना महामारी के हालात पर चर्चा के लिए 17 अप्रैल को सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल कांग्रेस ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के बीच मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए 17 अप्रैल को अपनी शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से यह बैठक होगी। इसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सीडब्ल्यूसी के दूसरे सदस्य शामिल होंगे।

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कोरोना महामारी और इस स्थिति से निपटने लिए उठाए जाने वाले जरूरी कदमों को लेकर चर्चा होगी। इसमें सरकार से जरूरी कदम उठाने की मांग को लेकर प्रस्ताव भी पारित किया जा सकता है।

कांग्रेस कोरोना महामारी की स्थिति से निपटने के सरकार के तौर-तरीकों को लेकर उसकी आलोचना करती रही है।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण का विस्तार किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress convenes CWC meeting on 17 April to discuss the situation of the Corona epidemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे