कांग्रेस का दावा, ममता सरकार के खिलाफ पोस्ट करने को लेकर पार्टी नेता को किया गया गिरफ्तार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 19, 2019 08:27 AM2019-10-19T08:27:25+5:302019-10-19T08:52:00+5:30

कांग्रेस सूत्रों और बंदोपाध्याय के परिवार के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार की शाम को उन्हें उत्तरी 24 परगना जिले में उनके घर से पुरुलिया पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार किया. पश्चिम बंगाल पुलिस और पुरुलिया पुलिस ने बंदोपाध्याय को गिरफ्तार करने या उन्हें हिरासत में लेने की न तो पुष्टि की है और न ही उससे इनकार किया है.

Congress claims, party leader arrested for posting against mamata or Trinamool Congress government | कांग्रेस का दावा, ममता सरकार के खिलाफ पोस्ट करने को लेकर पार्टी नेता को किया गया गिरफ्तार

बंदोपाध्याय को सोशल मीडिया पर पोस्टों के माध्यम से तृणमूल सरकार की कड़ी आलोचना करने के लिए जाना जाता है

Highlightsतृणमूल कांग्रेस सरकार के विरूद्ध पोस्ट करने को लेकर कांग्रेस नेता गिरफ्तारपुरुलिया पुलिस ने बंदोपाध्याय को गिरफ्तार की न तो पुष्टि की है और न ही उससे इनकार

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर पार्टी के प्रवक्ता सामान्य बंदोपाध्याय को तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ पोस्ट करने को लेकर गिरफ्तार करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस सूत्रों और बंदोपाध्याय के परिवार के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार की शाम को उन्हें उत्तरी 24 परगना जिले में उनके घर से पुरुलिया पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार किया. पश्चिम बंगाल पुलिस और पुरुलिया पुलिस ने बंदोपाध्याय को गिरफ्तार करने या उन्हें हिरासत में लेने की न तो पुष्टि की है और न ही उससे इनकार किया है.

बंदोपाध्याय को सोशल मीडिया पर पोस्टों के माध्यम से तृणमूल सरकार की कड़ी आलोचना करने के लिए जाना जाता है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सामान्य को राज्य सरकार की आलोचना करने पर उनके घर से गिरफ्तार किया गया. भाषण एवं अभिव्यक्ति की आजादी पर तृणमूल कांग्रेस का ऐसा मनमाना प्रहार हमें सरकार की आलोचना से रोक नहीं पाएगा.''

उन्होंने कहा,'' हम भाषण की स्वतंत्रता पर ममता सरकार के अलोकतांत्रिक प्रहार एवं राजनीतिक आतंकवाद की आलोचन करते हैं.'' कई आपराधिक आरोप हैं: घोष वरिष्ठ तृणमूल नेता और पश्चिम बंगाल विस में पार्टी के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने कहा कि सामान्य को गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि उनके विरूद्ध कई आपराधिक आरोप हैं. उसका सरकार की आलोचना से कोई लेना-देना नहीं है.''

Web Title: Congress claims, party leader arrested for posting against mamata or Trinamool Congress government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे