गुजरात हार के बाद कांग्रेस ने 'आप' और एआईएमआईएम को बताया दोषी, शशि थरूर ने झाड़ा पल्ला, बोले-"मैंने तो प्रचार भी नहीं किया था, कुछ बोल नहीं सकता"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 8, 2022 04:29 PM2022-12-08T16:29:06+5:302022-12-08T16:33:15+5:30

गुजरात विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस प्रमुख जगदीश ठाकोर ने पार्टी की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी गुजरात की जनता द्वारा दिये जनादेश को स्वीकार करती है और हम हार के कारणों को तलाशने का प्रयास करेंगे। इसमें कोई शक नहीं की आप और एआईएमआईएम के कारण कांग्रेस को काफी नुकसान हुआ है।

Congress blames AAP and AIMIM after Gujarat defeat, Shashi Tharoor says, "I didn't even campaign in Gujarat, can't speak anything" | गुजरात हार के बाद कांग्रेस ने 'आप' और एआईएमआईएम को बताया दोषी, शशि थरूर ने झाड़ा पल्ला, बोले-"मैंने तो प्रचार भी नहीं किया था, कुछ बोल नहीं सकता"

फाइल फोटो

Highlightsगुजरात में शर्मनाक पराजय के बाद कांग्रेस में मची खलबली, पार्टी के प्रभारी ने दिया इस्तीफा गुजरात कांग्रेस प्रमुख जगदीश ठाकोर ने हार के लिए आप और एआईएमआईएम को बताया जिम्मेदारकांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पार्टी हार से झाड़ा पल्ला, बोले- मैं तो प्रचार में भी नहीं था

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के शर्मनाक हार के बाद पार्टी में खासी खलबली मची हुई है। पार्टी के गुजरात प्रभारी डॉक्टर रघु शर्मा ने नैतिक आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के हार को स्वीकार करते हुए शर्मा ने पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा भेजा है।

वहीं गुजरात कांग्रेस प्रमुख जगदीश ठाकोर ने चुनावी हार के बाद पार्टी की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी गुजरात की जनता द्वारा दिये जनादेश को स्वीकार करती है और हार के कारणों को तलाशने का प्रयास करेगी।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं और यह बात पूरी तरह से सच है कि आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के कारण कांग्रेस के वोट कटे हैं। हमारी हार में इन दोनों पार्टियों का बहुत बड़ा रोल है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपनी कमियों का विश्लेषण करने के लिए जल्द ही बैठक करेंगे। वहीं सत्ताधारी भाजपा की जीत पर उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अगली सरकार अपने वादों को पूरा करेगी।

ताजा जनकारी के मुताबिक विधानसभा की 182 सीटों में से भाजपा ने अबी तक 157 पर बढ़त बना ली है या फिर जीत गई है। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 2017 के विधानसभा चुनाव से भी खराब प्रदर्शन करते हुए 17 सीटों पर आगे चल रही है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी 5 और अन्य 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। हार के बाद कांग्रेस पार्टी से कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

गुजरात और हिमाचल के चुनाव में पार्टी से स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर रहने वाले लोकसभा सांसद शशि थरूर ने पार्टी के गुजरात में निराशाजनक प्रदर्शन पर कहा, "मैं न तो कोई हूं जिसने गुजरात में प्रचार किया और न ही मैं उन लोगों की सूची में हूं, जिनके प्रचार करने की उम्मीद थी, इसलिए जमीन पर नहीं होने के कारण, मेरे लिए आपको जवाब देना बेहद मुश्किल है।"

Web Title: Congress blames AAP and AIMIM after Gujarat defeat, Shashi Tharoor says, "I didn't even campaign in Gujarat, can't speak anything"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे