सोनिया गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- सीबीआई, एनआईए, ईडी का दुरुपयोग, सरकार की नीति से लोग नाखुश

By शीलेष शर्मा | Published: October 26, 2020 09:21 PM2020-10-26T21:21:26+5:302020-10-26T21:21:26+5:30

सरकार के तौर तरीकों से दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र आज चौराहे पर खड़ा है क्योंकि लोगों के मौलिक अधिकारों को, विचारों की आज़ादी को दबाया जा रहा है।

congress bjp Sonia Gandhi attacks PM narendra Modi CBI NIA ED misuse people unhappy government policy | सोनिया गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- सीबीआई, एनआईए, ईडी का दुरुपयोग, सरकार की नीति से लोग नाखुश

सोनिया के इस विचार के बाद पार्टी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला किया। (file photo)

Highlightsसीबीआई, एनआईए, ईडी जैसी संस्थाओं का खुला दुरुपयोग किया जा रहा है, जिससे देश का लोकतंत्र खतरे में पड़ता दिख रहा है।किसी को देशद्रोही, किसी को आतंकवादी और किसी को राष्ट्र विरोधी करार दे दिया जाता है।कोई प्रदर्शन होता है तो षडयंत्र के ज़रिये जाँच एजेंसियों को उनके पीछे लगा दिया जाता है।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार लगातार संवैधानिक संस्थाओं को अपने राजनीतिक हितों के लिए उन लोगों के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है जो लोग सरकार की नीतियों और उसके फ़ैसलों से सहमत नहीं हैं।

सीबीआई, एनआईए, ईडी जैसी संस्थाओं का खुला दुरुपयोग किया जा रहा है, जिससे देश का लोकतंत्र खतरे में पड़ता दिख रहा है, यह बात कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज मोदी सरकार पर हमला  बोलते हुए कही। उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि सरकार के तौर तरीकों से दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र आज चौराहे पर खड़ा है क्योंकि लोगों के मौलिक अधिकारों को, विचारों की आज़ादी को दबाया जा रहा है।

किसी को देशद्रोही, किसी को आतंकवादी और किसी को राष्ट्र विरोधी करार दे दिया जाता है। लम्बे संघर्ष के बाद इस देश ने लोकतंत्र की जो बुनियाद डाली वह हिलती नज़र आ रही है। कोई प्रदर्शन होता है तो षडयंत्र के ज़रिये जाँच एजेंसियों को उनके पीछे लगा दिया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी बदले की भावना से काम कर रहे हैं। लोगों को दबाने और कुचलने के लिए वे कोई मौक़ा नहीं छोड़ते।  सच तो ये है कि  यह सब कुछ प्रधानमंत्री कार्यालय के इशारे पर हो रहा है। सोनिया के इस विचार के बाद पार्टी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला किया।

पार्टी के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने सीधा हमला बोलते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री मोदी और उनके सलाहकार चुन चुन कर बदले की भावना से सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं।   उल्लेखनीय है कि  सोनिया गांधी की यह  टिप्पणी उस समय आयी है जब आयकर द्वारा बिहार चुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यालय पर छापे की करवाई की गयी और उसी के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जब किसान विधेयकों के खिलाफ विधान सभा में क़ानून पारित किया तो उनके पुत्र के खिलाफ 'मनी लॉन्डरिंग'  का केस खोल दिया गया।  इससे पहले कर्नाटक में , राजस्थान में , मध्य प्रदेश में , कांग्रेस नेताओं के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की जा चुकी है।  

Web Title: congress bjp Sonia Gandhi attacks PM narendra Modi CBI NIA ED misuse people unhappy government policy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे