गुलाम नबी आजाद के बयान पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- ये भाजपा के वफादार सिपाही बन चुके हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 14, 2022 07:22 AM2022-09-14T07:22:33+5:302022-09-14T07:29:29+5:30

हाल ही में पार्टी छोड़ने वाले गुलाम नबी आजाद पर मंगलवार तीखे जुबानी हमले किए। कांग्रेस ने कहा कि ''जलवायु परिवर्तन'' हो गया है और वह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ''वफादार सिपाही'' बन गए हैं।

Congress attacked on Ghulam Nabi Azad have become loyal soldiers of BJP | गुलाम नबी आजाद के बयान पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- ये भाजपा के वफादार सिपाही बन चुके हैं

गुलाम नबी आजाद के बयान पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- ये भाजपा के वफादार सिपाही बन चुके हैं

Highlightsनेता गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा कि वह भाजपा के वफादार सिपाही बन गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे गुलाम नबी आजाद ने करीब पांच दशकों के बाद 26 अगस्त को पार्टी को अलविदा कह दिया गुलाम नबी आजाद ने कुछ दिन के भीतर अपनी नयी राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा करेंगे

नयी दिल्लीः कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भाजपा के वफादार सिपाही बन गए हैं। हाल ही में पार्टी छोड़ने वाले गुलाम नबी आजाद पर मंगलवार तीखे जुबानी हमले किए। कांग्रेस ने कहा कि ''जलवायु परिवर्तन'' हो गया है और वह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ''वफादार सिपाही'' बन गए हैं।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने टि्वटर पर आजाद का एक वीडियो साझा करते हुए यह टिप्पणी की। इस वीडियो में आजाद को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह सरकार की नीतियों का विरोध करते हैं लेकिन राहुल गांधी की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली नहीं देते।

जयराम रमेश ने ट्वीट किया, “जलवायु परिवर्तन हो गया है और अब ये जनाब भाजपा के वफादार सिपाही बन गए हैं।” गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे गुलाम नबी आजाद ने करीब पांच दशकों के बाद 26 अगस्त को पार्टी को अलविदा कह दिया और दावा किया कि देश का सबसे पुराना दल अब ‘समग्र रूप से नष्ट हो चुका है’। 

गुलाम नबी आजाद ने कुछ दिन के भीतर अपनी नयी राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा करेंगे और इसकी विचारधारा ‘आजाद’ होगी। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि नए राजनीतिक दल का एजेंडा जम्मू कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली और लोगों की नौकरी तथा भूमि अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा। आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कश्मीर घाटी में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘मैं अपने सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं, जो मेरे साथ खड़े हैं और मेरी नयी पार्टी का आधार हैं, जिसकी घोषणा अगले 10 दिन के भीतर की जाएगी।’’

Web Title: Congress attacked on Ghulam Nabi Azad have become loyal soldiers of BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे