राफेल डील पर कांग्रेस का बीजेपी बड़ा हमला, कहा- सरकार ने देश के हितोंं के साथ किया समझौता

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 22, 2018 08:01 AM2018-12-22T08:01:20+5:302018-12-22T08:01:20+5:30

Congress attack BJP on Rafale Deal said government agreement country | राफेल डील पर कांग्रेस का बीजेपी बड़ा हमला, कहा- सरकार ने देश के हितोंं के साथ किया समझौता

राफेल डील पर कांग्रेस का बीजेपी बड़ा हमला, कहा- सरकार ने देश के हितोंं के साथ किया समझौता

लोस सेवा गुजरात कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोड़वाढि़या ने कहा है कि अगले चुनाव में 'राफेल' घोटाला बड़ा मुद्दा रहेगा. कांग्रेस की मांग है कि 'राफेल' घोटाले पर 'जेपीसी' जांच कराई जाए. मोड़वाढि़या शुक्रवार को यहां पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 'राफेल' घोटाला देश का सबसे बड़ा घोटाला है.

मोदी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में गलत सबूत पेश कर संसद के विशेषाधिकार का उल्लंघन किया है और सरकार की इस घपलेबाजी के विरोध में कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ाई शुरू की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अनुसार राफेल की सौदेबाजी में सरकार ने देश के हितोंं के साथ समझौता किया है. मोड़वाढि़या ने कहा कि राफेल समझौते में देश की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड कंपनी को नजरअंदाज कर अपने नजदीकी की जेब भरने का काम किया गया है. इस सौदेबाजी में देश को 41 हजार 205 करोड़ रुपए का चूना लगाया गया है.

उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में सरकार अपने आपको सही साबित कर रही है तो 'जेपीसी' जांच से क्यों बच रही है. इसके अलावा मोदी ने रक्षा परिषद को नजरअंदाज किया. राफेल खरीदी की घोषणा में जल्दबाजी का अर्थ क्या है? टेक्नोलॉजी हस्तांतरण के अधिकार को किसलिए कुर्बान किया गया? इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अब्दुल सत्तार, शहर अध्यक्ष नामदेव पवार, मिलिंद पाटील, डॉ पवन डोंगरे, भाऊसाहब जगताप, कैसर बाबा, अजीज खोकर आदि उपस्थित थे. 

Web Title: Congress attack BJP on Rafale Deal said government agreement country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे