केजरीवाल सरकार के बाद कांग्रेस ने खेला दिल्ली में महिला कार्ड, जानिए पूरी डीटेल!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 11, 2019 10:07 PM2019-06-11T22:07:57+5:302019-06-12T06:02:45+5:30

खबर के अनुसार दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए जिला और ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से प्रत्येक विधानसभा के लिए तीन नामों का पैनल मांगा है

congress asks district and block chiefs to name three probables for assembly | केजरीवाल सरकार के बाद कांग्रेस ने खेला दिल्ली में महिला कार्ड, जानिए पूरी डीटेल!

केजरीवाल सरकार के बाद कांग्रेस ने खेला दिल्ली में महिला कार्ड, जानिए पूरी डीटेल!

Highlights22 जून तक विधानसभा वार पैनल भेजने का निर्देश दिया गया है। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्येक विधानसभा के जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से तीन-तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम देने को कहा है

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने के लिए पार्टियों अलग अलग दांव खेल रही हैं। हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि उनकी सरकार  मेट्रो-बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर देगी। अब इसी लिस्ट में कांग्रेस ने भी दांव खेला है। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्येक विधानसभा के जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से तीन-तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम देने को कहा है जिनमें कम से कम एक महिला जरूर हो।

एबीपी न्यूज की खबर के अनुसार दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए जिला और ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से प्रत्येक विधानसभा के लिए तीन नामों का पैनल मांगा है जिसमें एक महिला का नाम भी शामिल करने को कहा गया है। इससे साफ है कि इसमें अब करीब 33 फीसदी महिलाएं होंगी।

22 जून तक विधानसभा वार पैनल भेजने का निर्देश दिया गया है। इस बारे में दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्र कोचर ने कहा कि हम चाहते हैं कि महिलाओं की भागीदारी बढ़े। इससे महिलाएं आगे बढेंगी।

पार्टी के फैसले पर खुशी जताते हुए दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि ये बेहद शानदार कदम है। इससे जमीनी स्तर से संभावित उम्मीदवारों में महिलाओं की 33% हिस्सेदारी होगी। वह इसको लेकर पहले भी आवाज उठा चुकी हैं।

2014 लोकसभा चुनाव और 2015 विधानसभा चुनाव में पार्टी का खाता भी नहीं खुला। ऐसे में अब वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस हर एक कोशिश में लगी हुई है। प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित चाहती हैं कि 2020 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों का चयन जल्दी किया जाए ताकि उन्हें चुनाव की तैयारी के लिए पूरा वक्त मिले।

Web Title: congress asks district and block chiefs to name three probables for assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे