कांग्रेस ने मांगा जितेन्द्र सिंह का इस्तीफा, केंद्रीय मंत्री पर पूर्व एमएलसी ने लगाए कई गंभीर आरोप

By भाषा | Published: May 4, 2021 05:26 PM2021-05-04T17:26:25+5:302021-05-04T17:56:45+5:30

भाजपा की अनुशासनात्मक समिति ने रंधावा को इस मामले में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।

J&K Congress seeks Union minister Jitendra Singh resignation over corruption charges | कांग्रेस ने मांगा जितेन्द्र सिंह का इस्तीफा, केंद्रीय मंत्री पर पूर्व एमएलसी ने लगाए कई गंभीर आरोप

केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsजम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी ने भी इस मामले में जांच की मांग की है।रंधावा ने इस मामले को लेकर आत्मदाह करने की भी धमकी दी थी।

कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग करते हुए उनके इस्तीफे की भी मांग की है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य विक्रम रंधावा ने जितेन्द्र सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के सचिव रंधावा जोकि स्टोन क्रशर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने खनन नीति को लेकर जम्मू में जितेन्द्र सिंह के कार्यालय पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।

कांग्रेस की युवा इकाई के अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के एक समूह ने कांग्रेस मुख्यालय के सामने एकत्र होकर केन्द्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग की।चिब ने पत्रकारों से कहा, ‘‘रंधावा के सनसनीखेज़ खुलासे ने खनन माफिया और भाजपा की मिलीभगत का भंडाफोड़ कर दिया है। इन आरोपों को लेकर उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।’’

इससे पहले कांग्रेस के पार्षद गौरव चोपड़ा ने कहा कि स्थानीय लोगों को लूटने के लिए सुनियोजित तरीके से खनन और शराब की दुकानों की नीलामी की जाती है।जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति ने जितेन्द्र सिंह के इस्तीफे की मांग करते हुए एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘‘ शक्तिशाली लोगों के संरक्षण में चलाई जा रही ‘‘हफ्ता संस्कृति’’ की जांच होनी चाहिए। इस मामले में कानून को अपना काम करना चाहिए।’’

कांग्रेस ने कहा कि यह मामला केन्द्र की मोदी सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के लिए एक परीक्षा की घड़ी है, इसलिए जितेन्द्र सिंह को हटाकर एक स्पष्ट संदेश दिया जाना चाहिए अन्यथा आम जनता का विश्वास प्रशासन से उठ जायेगा।

Web Title: J&K Congress seeks Union minister Jitendra Singh resignation over corruption charges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे