मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने पूछे 9 सवाल, कहा- 'देश से माफी मांगे पीएम क्योंकि...'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 26, 2023 05:04 PM2023-05-26T17:04:26+5:302023-05-26T17:05:51+5:30

कांग्रेस मोदी सरकार के 9 साल को नाकामियों के 9 साल बताया है। कांग्रेस ने इस मौके पर एक पुस्तिका भी जारी की है और मोदी सरकार से 9 सवाल पूछे हैं। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि आज का दिन प्रधानमंत्री को माफी दिवस के तौर पर मनाना चाहिए।

Congress asked 9 questions on completion of 9 years of Modi government | मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने पूछे 9 सवाल, कहा- 'देश से माफी मांगे पीएम क्योंकि...'

कांग्रेस ने एक पुस्तिका भी जारी की है और मोदी सरकार से 9 सवाल पूछे हैं

Highlightsकांग्रेस मोदी सरकार के 9 साल को नाकामियों के 9 साल बताया हैकांग्रेस ने एक पुस्तिका भी जारी की है और मोदी सरकार से 9 सवाल पूछे हैंकांग्रेस ने कहा- आज का दिन प्रधानमंत्री को माफी दिवस के तौर पर मनाना चाहिए

नई दिल्ली: एक तरफ केंद्र में अपनी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पीएम मोदी जहां संसद की नई बिल्डिंग के उद्घाटन की तैयारी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस मोदी सरकार के 9 साल को नाकामियों के 9 साल बताया है। कांग्रेस ने इस मौके पर एक पुस्तिका भी जारी की है और मोदी सरकार से 9 सवाल पूछे हैं। 

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, "नौ साल बाद आज कांग्रेस नौ सवाल पूछ रही है। राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान ये सवाल पूछे थे, लेकिन प्रधानमंत्री और सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। प्रधानमंत्री जी, ऐसा क्यों है कि महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही हैं? आर्थिक विषमता क्यों बढ़ रही है? ऐसा क्यों है कि किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई, किसानों के साथ किए गए वादे पूरे क्यों नहीं हुए, एमएसपी की कानूनी गारंटी क्यों नहीं दी गई?" 

उन्होंने आगे कहा, "अडाणी को फायदा पहुंचाने के लिए, एसबीआई और एलआईसी में जमा लोगों की खून -पसीने की कमाई का क्यों इस समूह में निवेश किया गया, अडाणी समूह की फर्जी कंपनियों में जमा 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं? प्रधानमंत्री जी, आपने चीन को लाल आंख दिखाने की बात करने के बावजूद चीन को क्लीन चिट क्यों दी? चुनावी फायदे के लिए, राजनीतिक फायदे के लिए डर का माहौल क्यों पैदा किया जा रहा है? ऐसा क्यों है कि आप महिलाओं, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को लेकर चुप रहते हैं, जाति आधारित जनगणना पर चुप्पी क्यों है?" 

जयराम नरेश ने आगे कहा, , "ऐसा क्यों है कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है और विपक्ष शासित सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है? क्या ऐसा नहीं है कि कुप्रबंधन से 40 लाख लोगों की मौत हुई और प्रभावित परिवारों को मुआवजा क्यों नहीं दिया गया?"

वहीं कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, "आज का दिन प्रधानमंत्री को माफी दिवस के तौर पर मनाना चाहिए। सभी देशवासियों से प्रधानमंत्री को माफी मांगना चाहिए क्योंकि भारत के लोगों के साथ विश्वासघात हुआ है।" उन्होंने जो बातें कीं और वादे किये, वह सभी काल्पनिक थे।"

Web Title: Congress asked 9 questions on completion of 9 years of Modi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे