'जब चीनी सैनिक भारतीय सीमा में थे ही नहीं तो वापस कहाँ से लौट रहे हैं?', PM मोदी पर कांग्रेस हमलावर

By शीलेष शर्मा | Published: July 6, 2020 07:37 PM2020-07-06T19:37:12+5:302020-07-06T19:40:28+5:30

राहुल और कांग्रेस अकेले विपक्ष का मोर्चा संभाल कर मोदी और उनकी सरकार पर हर रोज़ हमला कर रही है जबकि दूसरे विपक्षी राजनैतिक दल खामोश हैं ,मायावती सरकार के स्वर से स्वर मिला रहीं हैं तो वाम दल यदा कदा कुछ बोल कर सरकार की आलोचना करने की रस्म अदायगी कर देते हैं। 

Congress ask PM narendra Modi'When Chinese soldiers were not in border, where are they returning | 'जब चीनी सैनिक भारतीय सीमा में थे ही नहीं तो वापस कहाँ से लौट रहे हैं?', PM मोदी पर कांग्रेस हमलावर

कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा पर सवालों की झड़ी लगा दी।

Highlights कांग्रेस ने चीनी घुसपैंठ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर अपने हमले को तेज किया गलवान घाटी में भारतीय क्षेत्र से चीनी सेना की वापसी की खबर पर देश के बहादुर सैनिकों को सलाम करती है : कांग्रेस

नयी दिल्ली:चीनी सेना के वापस लौटने की ख़बरों का स्वागत करने के साथ साथ कांग्रेस ने चीनी घुसपैंठ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर अपने हमले को तेज करते हुये कहा पी -4 और गलवान घाटी में भारतीय क्षेत्र से चीनी सेना की वापसी की खबर पर देश के बहादुर सैनिकों को सलाम करती है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी तो कह रहे थे कि कभी किसी ने हमारी ज़मीन पर कब्ज़ा नहीं किया है। कांग्रेस ने पूछा कि जब चीनी सैनिक भारतीय सीमा में थे ही नहीं तो वापस कहाँ से लौट रहे हैं। 

राहुल गाँधी ने हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल के शोध पत्र के ज़रिये मोदी पर निशाना साधा कि कोविड 19 ,नोट बंदी और जी एसटी के क्रियान्वयन में सरकार कैसे विफ़ल साबित हुयी। राहुल और कांग्रेस अकेले विपक्ष का मोर्चा संभाल कर मोदी और उनकी सरकार पर हर रोज़ हमला कर रही है जबकि दूसरे विपक्षी राजनैतिक दल खामोश हैं ,मायावती सरकार के स्वर से स्वर मिला रहीं हैं तो वाम दल यदा कदा कुछ बोल कर सरकार की आलोचना करने की रस्म अदायगी कर देते हैं। 

कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा पर सवालों की झड़ी लगा दी। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि सेना के कर्मियों के 11 हज़ार करोड़ काट कर भाजपा सरकार क्या उनको प्रोत्साहित कर रही है , एम एम जोशी की अध्यक्षता वाली समिति ने क्या रक्षा खर्च को पिछले 56 वर्षों का सबसे कम नहीं बताया था। भाजपा के ही बीसी खंडूरी ने अपनी रिपोर्ट में यह खुलासा नहीं किया था कि सेना के पास 68 फ़ीसदी हथियार पुराने हो चुके हैं तथा संसाधनों की कमी के कारण भारत -चीन सीमा पर सामरिक रोड नहीं बन पा रही है। 

इस तरह के अनेक सवाल दाग कर नड्डा को चुनौती दी कि वे इनका जबाब दें। सरकार पर हमलावर कांग्रेस ने साफ़ किया कि प्रमुख विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस अपना काम कर रही है ,दूसरे विपक्षी दलों को स्वयं तैय करना है कि वे सरकार की खामियों को कैसे उजागर करते हैं।

Web Title: Congress ask PM narendra Modi'When Chinese soldiers were not in border, where are they returning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे