कांग्रेस और अकाली दल Covid-19 पर पीएम की बैठक में नहीं लेंगे हिस्सा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 20, 2021 05:56 PM2021-07-20T17:56:02+5:302021-07-20T17:56:02+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण पीएम मोदी की उपस्थिति में इस बैठक में कोविड -19 पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के सामने प्रेजेंटेशन करेंगे।

Congress, Akalis will not take part in PM's meeting on Covid | कांग्रेस और अकाली दल Covid-19 पर पीएम की बैठक में नहीं लेंगे हिस्सा

कांग्रेस और अकाली दल Covid-19 पर पीएम की बैठक में नहीं लेंगे हिस्सा

Highlightsसेंट्रल हॉल में बैठक करवाने पर अड़ी कांग्रेसकिसानों के मुद्दे का समाधान पहले चाहता हैं अकाली दल

कांग्रेस और अकाली दल ने मंगलवार शाम पीएम मोदी की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना की स्थिति पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बीजेपी की पूर्व सहयोगी अकाली दल ने पीएम की कोविड को लेकर बुलाई सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया हैं। अकाली दल ने कहा कि जब तक किसानों को लेकर बैठक नहीं होगी, तब तक पीएम के साथ किसी भी मुद्दे पर बात नहीं की जाएगी।

इस मुद्दे पर राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस बैठक का बहिष्कार नहीं कर रही है लेकिन हम नहीं जाएंगे क्योंकि हम चाहते हैं कि सेंट्रल हॉल में प्रजेंटेशन हो। सभी सांसदों के सामने प्रजेंटेशन हो ताकि वे अपने क्षेत्र में लोगों को बता सकें।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण पीएम मोदी की उपस्थिति में इस बैठक में कोविड -19 पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के सामने प्रेजेंटेशन करेंगे।

सोमवार को मानसून सत्र की शुरुआत से ही विपक्षी दल संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित कर महंगाई, कोरोना महामारी समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहे हैं।

पीएम मोदी को नवनियुक्त मंत्रियों को संसद में परिचित करने से भी रोका गया, जिसके बाद उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार में बड़ी संख्या में महिलाएं, दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग मंत्री बने हैं, जो विपक्ष को रास नहीं आ रहा है।

Web Title: Congress, Akalis will not take part in PM's meeting on Covid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे