हरियाणा में कांग्रेस के अजय सिंह और बीजेपी के धरमबीर ने नामांकन पत्र दाखिल किये

By भाषा | Published: April 19, 2019 03:49 AM2019-04-19T03:49:24+5:302019-04-19T03:49:24+5:30

 हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह यादव और भाजपा उम्मीदवार धरमबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

Congress Ajay Singh of Haryana and Dharambir of BJP filed nomination papers. | हरियाणा में कांग्रेस के अजय सिंह और बीजेपी के धरमबीर ने नामांकन पत्र दाखिल किये

हरियाणा में कांग्रेस के अजय सिंह और बीजेपी के धरमबीर ने नामांकन पत्र दाखिल किये

 हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह यादव और भाजपा उम्मीदवार धरमबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मंत्री अजय ने गुडगांव सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि भाजपा के धरमबीर सिंह ने भिवानी-महेन्द्रगढ़ सीट पर पर्चा दाखिल किया।

इसके अलावा भी कई उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये जिनमें हिसार संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार प्यारेलाल, फरीदाबाद सीट से आरक्षण विरोधी पार्टी के उम्मीदवार दीपक गौड़, कुरुक्षेत्र सीट से निर्दलीय उम्मीदवार कंवल जीत सिंह शामिल हैं। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी इंदर जीत ने कहा कि हरियाणा की कुल 10 लोकसभा सीटों में से सात सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल किये जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि अब तक सात लोकसभा सीटों पर 18 उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं। इस बीच राज्य में नवगठित पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने लोकसभा चुनाव के लिये बृहस्पतिवार को अपने चार उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। हिसार से मौजूदा सांसद दुष्यंत चौटाला एक बार फिर यहीं से चुनाव लड़ेंगे।

जेजेपी ने हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिये आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन किया है। गठबंधन के मुताबिक जेजेपी सात और आम आदमी पार्टी तीन सीटों करनाल, अंबाला और फरीदाबाद में चुनाव लड़ेगी। भाषा जोहेब नरेश नरेश

Web Title: Congress Ajay Singh of Haryana and Dharambir of BJP filed nomination papers.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे