राजस्थान से गए युवाओं से लखनऊ में कांग्रेस पार्टी कार्यालय में मारपीट का आरोप, प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचे थे सभी

By दीप्ती कुमारी | Published: July 17, 2021 10:08 AM2021-07-17T10:08:54+5:302021-07-17T11:35:36+5:30

राजस्थान से आए कंप्यूटर स्नातकों के साथ लखनऊ कांग्रेस कार्यलय में मारपीट की गई और उन्हें प्रियंका गांधी से मिलने से रोका गया । सभी युवा अनुबंध के आधार पर नौकरी देने का राजस्थान सरकार का विरोध कर रहे थे ।

computer graduates rajasthan assualted by congress lucknow priyanka gandhi wadra | राजस्थान से गए युवाओं से लखनऊ में कांग्रेस पार्टी कार्यालय में मारपीट का आरोप, प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचे थे सभी

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsप्रियंका गांधी से लखनऊ मिलने पहुंचे स्नातक युवाओं के साथ की गई मारपीटराजस्थान सरकार के अनुबंध के आधार पर नौकरी के फैसले का विरोध कर रहे थे स्नातक युवाओं की मांग है कि उन्हें नियमित किया जाए

लखनऊ : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने उत्तर प्रदेश गए राजस्थान के कई कंप्यूटर स्नातकों के साथ मारपीट की गई । दरअसल लखनऊ के पार्टी ऑफिस में शुक्रवार को कथित तौर पर युवाओं को मारा-पीटा गया । बताया जा रहा है कि ये युवा बेरोजगारी, अनुबंध के आधार पर नौकरी  से परेशान होकर नियमित नौकरी की मांग लेकर पहुंचे थे । उनमें से कई को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा । 

अनुबंध पर नौकरी देने पर युवाओं ने उठाए सवाल

दरअसल यह सभी युवा राजस्थान सरकार के अनुबंध के आधार पर रोजगार देने के फैसले का विरोध कर रहे हैं । स्नातकों ने कहा कि प्रियंका गांधी एक तरफ अनुबंध के आधार पर स्नातकों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना करती है लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार उसी भर्ती नीति को लागू करना चाहती है। ऐसे में अपनी बात रखने पहुंचे युवाओं को कांग्रेस के पार्टी दफ्तर में मारा-पीटा गया और उन्हें अपनी बात कहने का मौका भी नहीं दिया गया । 

बेरोजगारों की वकालत करने वाले उपेन यादव ने दावा किया कि मुझे और मेरे बेरोजगार साथियों को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीटा।

पिछले महीने राजस्थान के कई कंप्यूटर स्नातकों  ने नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय के बाहर अशोक गहलोत सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन भी किया था ।  स्नातकों का मानना है कि अनुबंध के आधार पर भर्ती होने पर भविष्य में बिना किसी कारण के बर्खास्त किए जाने का संदेह है और यह हमारे भविष्य को असुरक्षित बना रहा है । 
 

Web Title: computer graduates rajasthan assualted by congress lucknow priyanka gandhi wadra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे