महाजन फील्ड फायरिंग क्षेत्र में भारत-अमेरिका संयुक्त प्रशिक्षण "युद्धअभ्यास- 20" का समापन

By भाषा | Published: February 21, 2021 05:27 PM2021-02-21T17:27:18+5:302021-02-21T17:27:18+5:30

Completion of Indo-US joint training "War Exercise - 20" in Mahajan field firing area. | महाजन फील्ड फायरिंग क्षेत्र में भारत-अमेरिका संयुक्त प्रशिक्षण "युद्धअभ्यास- 20" का समापन

महाजन फील्ड फायरिंग क्षेत्र में भारत-अमेरिका संयुक्त प्रशिक्षण "युद्धअभ्यास- 20" का समापन

जयपुर, 21 फरवरी भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास-20 का समापन समारोह रविवार को यहां महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया गया ।

इस महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संयुक्त युद्धाभ्यास में ‘सप्तशक्ति कमान’ की 11 जैक राईफल्स बटालियन ने भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व किया जबकि अमेरिकी सेना के दस्ते का प्रतिनिधित्व 2 बटालियन, 3 इन्फैंट्री रेजिमेंट, 1-2 स्ट्राइकर ब्रिगेड कॉम्बैट टीम ने किया ।

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि यह द्विपक्षीय युद्धाभ्यास रेगिस्तानी इलाके की पृष्ठभूमि में आतंकवाद का मुकाबला करने के अभियान पर केंद्रित था । उन्होंने बताया कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में, संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास - 20 के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद पर आयोजित किया गया ।

उन्होंने बताया कि इस युद्धाभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियों में बेहतर सामंजस्य एवं आपसी सद्भाव की स्थापना के साथ साथ उग्रवाद विरोधी अभियानों एवं सामरिक कार्रवाइयों को सफलतापूर्वक अंजाम देना था । इस युद्धाभ्यास ने दोनों सैन्य टुकड़ियों को एक दूसरे के बैटल ड्रिल एवं ‘संचालन प्रक्रियाओं’ को समझने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Completion of Indo-US joint training "War Exercise - 20" in Mahajan field firing area.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे