कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले की 17 ग्राम पंचायत में पूर्ण लॉकडाउन

By भाषा | Published: June 14, 2021 04:25 PM2021-06-14T16:25:18+5:302021-06-14T16:25:18+5:30

Complete lockdown in 17 gram panchayats of Dakshina Kannada district of Karnataka | कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले की 17 ग्राम पंचायत में पूर्ण लॉकडाउन

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले की 17 ग्राम पंचायत में पूर्ण लॉकडाउन

मंगलुरु, 14 जून कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ जिला प्रशासन ने उन 17 ग्राम पंचायतों में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लागू करने का निर्णय किया है, जहां कोविड-19 के 50 से अधिक मामले सामने आए हैं।

जिला उपायुक्त के वी राजेंद्र ने बताया कि मंगलुरु तालुक के नीरमार्ग और कोनाजे, बेलथंगाडी के आठ गांव, सुल्लिया के पांच गांव और कड़बा के दो गांव में सोमवार सुबह नौ बजे से 21 जून की सुबह नौ बजे तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन लागू रहेगा।

उन्होंने कहा कि दूध, दवा, पेट्रोल और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही गांव के भीतर और बाहर आवागमन की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि सील किए गए गांवों में कार्यबलों को तैनात किया गया है, जिनसे निवासी पैसे देकर आवश्यक वस्तुएं खरीद सकते हैं। इस बीच, उडुपी में सोमवार से लॉकडाउन में ढील दी गई है और आवश्यक वस्तुएं बेचने वाली दुकानों को दोपहर दो बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Complete lockdown in 17 gram panchayats of Dakshina Kannada district of Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे