कर्नाटक में गृहमंत्री ने पुलिस की तुलना 'कुत्ते' से की, बोले- वेतन से नहीं चल रहा काम, रिश्वत चाहते हो; बयान पर भड़के लोग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 7, 2021 04:41 PM2021-12-07T16:41:53+5:302021-12-07T16:56:01+5:30

संगठन ने एक वीडियो क्लिप जारी की है, जिसमें गृहमंत्री की बातें साफ सुनी जा सकती हैं। संगठनों के सदस्यों ने गृह मंत्री की टिप्पणी की निंदा की और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

Complaint against karnataka home minister Araga Jnanendra for calling police dogs people want action | कर्नाटक में गृहमंत्री ने पुलिस की तुलना 'कुत्ते' से की, बोले- वेतन से नहीं चल रहा काम, रिश्वत चाहते हो; बयान पर भड़के लोग

कर्नाटक में गृहमंत्री ने पुलिस की तुलना 'कुत्ते' से की, बोले- वेतन से नहीं चल रहा काम, रिश्वत चाहते हो; बयान पर भड़के लोग

Highlightsसंगठन के शिकायती पत्र पर अभी तक स्थानीय पुलिस ने मंत्री के खिलाफ रिपोर्ट नहीं दर्ज की है।मंत्री ने बाद में स्पष्ट किया कि वह सभी केलिए ऐसा नहीं बोले हैं, बल्कि एक वर्ग को ऐसा कहा है।यह भी कहा कि चिक्कमगलुरु और शिवमोग्गा जिलों में मवेशियों की तस्करी बेरोकटोक जारी है।

भारत:कर्नाटक में किसान संगठन रायता संघ और हसीरू सेने ने राज्य के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र के बयान की कड़ी निंदा करते हुए उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है। गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने अपने बयान में पुलिस की तुलना कथित तौर पर कुत्तों से की थी। उन्होंने कहा था कि "पुलिस पशु तस्करी को रोकने के बजाय 'कुत्ते की तरह सोती है' और तस्करों से रिश्वत लेती है।"

किसान संगठन ने सौंपी शिकायती पत्र

इस बात को लेकर किसान संगठन ने राज्य के चिक्कमगलुरु जिले के कोप्पा पुलिस स्टेशन में शिकायती पत्र सौंपी है, हालांकि वहां के पुलिस अधीक्षक हाके अक्षय मचिंद्रा ने कहा कि उन्हें पत्र मिला है, लेकिन अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। मंत्री ने बाद में स्पष्ट किया कि वह सभी के  लिए ऐसा नहीं बोले हैं, बल्कि केवल पुलिस अधिकारियों के एक वर्ग को ऐसा कहा है।

संगठन ने जारी की वीडियो क्लिप

संगठन ने एक वीडियो क्लिप जारी की है, जिसमें गृहमंत्री की बातें साफ सुनी जा सकती हैं। संगठनों के सदस्यों ने गृह मंत्री की टिप्पणी की निंदा की और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

मंत्री अफसरों के लिए क्या बोले

वीडियो क्लिप में वे एक पुलिस अफसर पर फोन पर चिल्लाते हुए कह रहे हैं कि "जो लोग मवेशियों का परिवहन कर रहे हैं वे आदतन अपराधी हैं। आपके अधिकारी इसे अच्छी तरह जानते हैं लेकिन वे रिश्वत लेते हैं और कुत्तों की तरह सोते हैं। आपकी पुलिस को स्वाभिमान की जरूरत है...। आज पूरा पुलिस बल सड़ा हुआ है। हम तनख्वाह दे रहे हैं, लेकिन सिर्फ तनख्वाह पर कोई नहीं रहना चाहता। वे रिश्वत पर जीना चाहते हैं।" वीडियो क्लिप में मंत्री यह भी कह रहे हैं कि चिक्कमगलुरु और शिवमोग्गा जिलों में मवेशियों की तस्करी बेरोकटोक चल रही है।

Web Title: Complaint against karnataka home minister Araga Jnanendra for calling police dogs people want action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे