Delhi ration scheme: भाजपा ने कहा- पिज्जा की ‘होम डिलीवरी’ की तुलना गरीबों के घर राशन पहुंचाने से करना भद्दा मजाक

By भाषा | Published: June 24, 2021 01:09 AM2021-06-24T01:09:50+5:302021-06-24T07:53:31+5:30

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को निशाने पर लिया

Comparing 'home delivery' of pizza to delivering ration to the poor is a joke: Delhi BJP | Delhi ration scheme: भाजपा ने कहा- पिज्जा की ‘होम डिलीवरी’ की तुलना गरीबों के घर राशन पहुंचाने से करना भद्दा मजाक

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता

Highlightsदिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मनीष सिसोदिया को निशाने पर लियागुप्ता ने कहा, “सिसोदिया को पता होना चाहिए कि वे (गरीब) पिज्जा नहीं खातेआप पार्अटी गोदामों से दुकानों तक राशन नहीं पहुंचा पा रहे हैं

नयी दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को निशाने पर लिया और कहा कि पिज्जा की ‘होम डिलीवरी’ की तुलना गरीबों को घर तक राशन पहुंचाने से करना एक भद्दा मजाक है।

इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर पिज्जा, कपड़ों और अन्य चीजों की होम डिलीवरी हो सकती है तो राशन की क्यों नहीं। गुप्ता ने एक बयान में कहा कि पिज्जा की होम डिलीवरी की तुलना गरीबों के लिए राशन से करना एक “भद्दा मजाक” है।

गुप्ता ने कहा, “सिसोदिया को पता होना चाहिए कि वे (गरीब) पिज्जा नहीं खाते।” उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार का घर तक राशन पहुंचाने का दावा “हास्यास्पद” है क्योंकि वह अपने गोदामों से दुकानों तक राशन नहीं पहुंचा पा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Comparing 'home delivery' of pizza to delivering ration to the poor is a joke: Delhi BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे