सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय में बच्चे का जन्म, स्टाफ नर्स का तबादला, अधिकारियों को चेतावनी

By भाषा | Published: June 25, 2019 04:40 PM2019-06-25T16:40:32+5:302019-06-25T16:40:32+5:30

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नर्स पर आरोप है कि उसने गर्भवती महिला को नहीं देखा जबकि अधीक्षक एवं चिकित्सा अधिकारी ने त्वारित कार्रवाई करने के बजाय उसे दूसरे केंद्र रेफर कर दिया। इसके बाद महिला ने केंद्र के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया।

Community health center toilets, child birth, transfer of staff nurse, alert to officials | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय में बच्चे का जन्म, स्टाफ नर्स का तबादला, अधिकारियों को चेतावनी

भंडारकर ने बताया कि स्टाफ नर्स एंजेलिना का तबादला कर दिया गया है और उसकी वेतन वृद्धि को रोक दिया गया है।

Highlightsघटना 27 मई को तब सामने आई जब महिला के ससुर ने शिकायत दर्ज कर केंद्र के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। चिकित्सा अधिकारी संजय भंडारकर ने कहा कि उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के. पी. सिंह द्वारा की गई जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की गई है।

उत्तर प्रदेश में शामली जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय में एक महिला के बच्चे को जन्म देने के मामले में एक स्टाफ नर्स का तबादला कर दिया गया है जबकि दो वरिष्ठ अधिकारियों को चेतावनी दी गई है।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नर्स पर आरोप है कि उसने गर्भवती महिला को नहीं देखा जबकि अधीक्षक एवं चिकित्सा अधिकारी ने त्वारित कार्रवाई करने के बजाय उसे दूसरे केंद्र रेफर कर दिया। इसके बाद महिला ने केंद्र के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया।

यह घटना 27 मई को तब सामने आई जब महिला के ससुर ने शिकायत दर्ज कर केंद्र के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। अधिकारी ने बताया कि विभागीय जांच में आरोपों की पुष्टि हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भंडारकर ने कहा कि उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के. पी. सिंह द्वारा की गई जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की गई है।

भंडारकर ने बताया कि स्टाफ नर्स एंजेलिना का तबादला कर दिया गया है और उसकी वेतन वृद्धि को रोक दिया गया है, जबकि अधीक्षक रमेश चंद्र और चिकित्सा अधिकारी मंजित कौर को चेतावनी पत्र दिए गए हैं।

Web Title: Community health center toilets, child birth, transfer of staff nurse, alert to officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे