दिव्यांग केंद्र में कथित यौन उत्पीड़न को लेकर आयोग ने शुरू की जांच

By भाषा | Published: January 25, 2021 05:54 PM2021-01-25T17:54:32+5:302021-01-25T17:54:32+5:30

Commission begins investigation on alleged sexual harassment at Divyang Kendra | दिव्यांग केंद्र में कथित यौन उत्पीड़न को लेकर आयोग ने शुरू की जांच

दिव्यांग केंद्र में कथित यौन उत्पीड़न को लेकर आयोग ने शुरू की जांच

भुवनेश्वर, 25 जनवरी ओडिशा में राज्य दिव्यांग आयोग ने भुवनेश्वर के पालसपल्ली क्षेत्र में स्थित दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में रहनेवालों के साथ कथित यौन उत्पीड़न और कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलाने जाने की जांच सोमवार से शुरू कर दी।

आयोग की अध्यक्ष सुलोचना दास के नेतृत्व में आयोग के सदस्यों की एक टीम ने ऑल ओडिशा ऑर्थोपेडिक हैंडिकैप्ड वेलफेयर एसोसिएशन केंद्र का निरीक्षण किया और वहां रहनेवाले तथा पदाधिकारियों से मुलाकात की।

दास ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने अभी जांच ही शुरू की है। आयोग को जांच पूरा करने के लिए कुछ समय की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि अगर आरोपों की पुष्टि होती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया।

इस केंद्र में काम करनेवाली एक पूर्व महिला कर्मी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और उसके बाद ही केंद्र में रहनेवालों के साथ कथित यौन उत्पीड़न और यहां कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलने की घटना सामने आई है। उन्होंने बताया कि अब तक आयोग को इस संबंध में किसी से शिकायत नहीं मिली है

महिला कर्मचारी ने केंद्र के एक शीर्ष पदाधिकारी का भी नाम लिया है और उन पर सेक्स रैकेट चलाने और लालच देकर यहां रहनवालों को भी अनैतिक कार्यों के लिए बाध्य करने के आरोप लगाये।

महिला कर्मचारी ने अपना चेहरा और पहचान छुपाते हुए संवाददातओं को बताया, ‘‘इस केंद्र में रहनेवालों को सरकारी अधिकारियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर किया जाता है। केंद्र की महिला कर्मचारी होने की वजह से मेरे साथ भी यौन उत्पीड़न की वारदात हुई।’’

महिला ने बताया कि उन्होंने पिछले साल 23 नवंबर को एयरफील्ड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Commission begins investigation on alleged sexual harassment at Divyang Kendra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे