उत्तरी भारत में सर्दी का प्रकोप, हिमाचल में भारी बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

By भाषा | Published: December 11, 2019 05:26 AM2019-12-11T05:26:22+5:302019-12-11T05:26:22+5:30

मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार की रात न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा। जम्मू कश्मीर सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि कक्षा बारहवीं तक के सभी सरकारी शैक्षिक संस्थान और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल 10 दिसंबर से 22 फरवरी तक बंद रहेंगे।

cold wave conditions continue, Snow rain likely to hit north India this week | उत्तरी भारत में सर्दी का प्रकोप, हिमाचल में भारी बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

File Photo

Highlightsउत्तर भारत में मंगलवार को ठंड का प्रकोप गहरा गया जिसके कारण जम्मू कश्मीर सरकार ने कश्मीर और जम्मू संभाग के सर्द क्षेत्रों में स्कूलों को जल्द बंद करने की घोषणा की है।हिमाचल प्रदेश में इस सप्ताह भारी बारिश और बर्फबारी के संबंध में ‘येलो चेतावनी’ जारी की गयी है।

उत्तर भारत में मंगलवार को ठंड का प्रकोप गहरा गया जिसके कारण जम्मू कश्मीर सरकार ने कश्मीर और जम्मू संभाग के सर्द क्षेत्रों में स्कूलों को जल्द बंद करने की घोषणा की है। हिमाचल प्रदेश में इस सप्ताह भारी बारिश और बर्फबारी के संबंध में ‘येलो चेतावनी’ जारी की गयी है। दिल्ली में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान लुढककर क्रमश: 22 डिग्री और नौ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार की रात न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा। जम्मू कश्मीर सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि कक्षा बारहवीं तक के सभी सरकारी शैक्षिक संस्थान और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल 10 दिसंबर से 22 फरवरी तक बंद रहेंगे। अमूमन 15 दिसंबर के बाद स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां होती हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि सर्द मौसम तथा आगे और तापमान में गिरावट के पूर्वानुमान को देखते हुए फैसला किया गया है। जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख के कई हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे है। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 16 दिसंबर तक भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। मैदानी भागों में 11 से 14 दिसंबर तक ठंडी हवाएं चलेंगी।

मौसम विभाग ने ‘येलो चेतावनी’ जारी करते हुए लोगों से चौकस रहने को कहा है। पंजाब और हरियाणा के कई इलाके में कुहासा छाए रहने के कारण दृश्यता घटने से वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा। पंजाब का आदमपुर 3.2 डिग्री के साथ सबसे सर्द स्थान रहा। हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा। चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री से . दर्ज किया गया।

राजस्थान में पिलानी सबसे सर्द स्थान रहा जहां तापमान 6.8 डिग्री से. दर्ज किया गया। उत्तरप्रदेश में ठंड का असर है, लेकिन मौसम शुष्क बना हुआ है। राज्य में मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा स्थान रहा। बुधवार को भी मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है लेकिन बृहस्पतिवार और शुक्रवार को पश्चिमी उत्तरप्रदेश में बारिश होने की संभावना है। 

Web Title: cold wave conditions continue, Snow rain likely to hit north India this week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे