समुद्री सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों से निपटने पर चर्चा के लिए तटरक्षक कमांडर सम्मेलन का आयोजन किया गया

By भाषा | Published: October 15, 2021 12:35 AM2021-10-15T00:35:58+5:302021-10-15T00:35:58+5:30

Coast Guard Commanders' Conference organized to discuss tackling challenges related to maritime security | समुद्री सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों से निपटने पर चर्चा के लिए तटरक्षक कमांडर सम्मेलन का आयोजन किया गया

समुद्री सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों से निपटने पर चर्चा के लिए तटरक्षक कमांडर सम्मेलन का आयोजन किया गया

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर भारतीय तटरक्षक का 38वां कमांडर सम्मेलन यहां नौ अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच संपन्न हुआ जिसमें संचालन की तैयारियों और भविष्य में समुद्री सुरक्षा के लिए खाका तैयार करने पर चर्चा हुई। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौ अक्टूबर को सम्मेलन को संबोधित किया जिसके बाद उन्हें ताजा घटनाक्रमों और भविष्य में तटरक्षक के विस्तार से संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई।

रक्षा मंत्री ने अपने सम्बोधन में तटरक्षकों द्वारा किये गए तलाशी और बचाव कार्यों की सराहना की।

बयान के अनुसार, सिंह ने प्रतिबंधित वस्तुओं और मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने में तटरक्षक बल के योगदान का उल्लेख किया। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने भी सम्मेलन में वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coast Guard Commanders' Conference organized to discuss tackling challenges related to maritime security

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे