झारखंड में कोयला खदान में कोयला चोरों ने किया सुरक्षा कर्मियों पर हमला,तीन घायल

By भाषा | Published: February 20, 2021 07:48 PM2021-02-20T19:48:26+5:302021-02-20T19:48:26+5:30

Coal thieves attack security personnel in coal mine in Jharkhand, three injured | झारखंड में कोयला खदान में कोयला चोरों ने किया सुरक्षा कर्मियों पर हमला,तीन घायल

झारखंड में कोयला खदान में कोयला चोरों ने किया सुरक्षा कर्मियों पर हमला,तीन घायल

धनबाद (झारखंड),20 फरवरी झारखंड के धनबाद जिले में एक कोयला खदान से स्थानीय लोगों को कोयला चोरी करने से रोकने पर बड़ी संख्या में लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर शनिवार को हमला किया ,जिसमें तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना ‘ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड’ की कापसरा कोयला खदान में हुयी। हमले में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और पुलिस के चार वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

निरसा उप खंड पुलिस अधिकारी विजय कुशवाहा ने बताया कि सैकडों की संख्या में लोग मुगमा इलाके में कोयला खदान के कचरास्थल से कोयला चोरी कर रहे थे और इस दौरान खदान के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि चोरी कर रहे लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया, इसकी जानकारी सीआईएसएफ और पुलिस को दी गई और उनके वहां पहुंचने पर उन पर भी हमला किया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया,‘‘ घटना में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और चार कार क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों को आता देख कर कोयला चोर वहां से फरार हो गए।’’

उन्होंने कहा कि कोयला खदान में चोरी रोकने के कोई पुख्ता प्रबंध नहीं हैं।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष नवंबर में भी कापसरा कोयला खदान में इसी तरह की घटना में स्थानीय लोगों ने ईसीएल के महाप्रबंधक की कार पर हमला किया था, जिसके बाद उनके अंगरक्षक को हवा में गोली चलानी पड़ी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal thieves attack security personnel in coal mine in Jharkhand, three injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे