26 जिलों की 1038 ग्राम पंचायतों से गुजरेगी सीएम योगी की गंगा यात्रा, जानिए कार्यक्रम

By भाषा | Published: January 18, 2020 02:54 PM2020-01-18T14:54:14+5:302020-01-18T14:54:14+5:30

जिलाधिकारी रमाशंकर पांडेय के अनुसार गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए 27 से 31 जनवरी तक पांच दिवसीय गंगा यात्रा निकाली जा रही है जो बिजनौर और बलिया से होते हुए कानपुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का 27 जनवरी को बिजनौर का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

CM Yogi's Ganga Yatra will pass through 1038 gram panchayats in 26 districts, know the program | 26 जिलों की 1038 ग्राम पंचायतों से गुजरेगी सीएम योगी की गंगा यात्रा, जानिए कार्यक्रम

गंगा को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने के लिए लोगों को जागरूक बनाया जाएगा।

Highlightsयह यात्रा 108 किलोमीटर जल मार्ग तथा 1162 किलोमीटर सड़क मार्ग से निकलेगी। मुख्यमंत्री का 27 जनवरी को बिजनौर का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 27 जनवरी को बिजनौर से प्रस्तावित पांच दिवसीय गंगा यात्रा 26 जिलों की 1038 ग्राम पंचायतों से गुजरेगी जिसमें गंगा को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने के लिए लोगों को जागरूक बनाया जाएगा।

जिलाधिकारी रमाशंकर पांडेय के अनुसार गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए 27 से 31 जनवरी तक पांच दिवसीय गंगा यात्रा निकाली जा रही है जो बिजनौर और बलिया से होते हुए कानपुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का 27 जनवरी को बिजनौर का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

जिलाधिकारी के अनुसार 26 जिलों की 1038 ग्राम पंचायतों और 21 नगर निकायों से गुजरने के दौरान यह यात्रा 108 किलोमीटर जल मार्ग तथा 1162 किलोमीटर सड़क मार्ग से निकलेगी। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जनपद में पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय का उद्घाटन करने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 20 जनवरी को यहां आ सकते हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। गौतम बुद्ध नगर की पुलिस उपायुक्त वृंदा शुक्ला ने बताया कि जनपद में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद आयुक्त कार्यालय को लेकर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से बात हुई है।

उन्होंने बताया कि सेक्टर 108 में बने ट्रैफिक पार्क के पास पुलिस आयुक्त का कार्यालय बनाए जाने पर नोएडा प्राधिकरण से सहमति हुई है। इस बाबत गौतम बुध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी से मिलकर बात की है।

उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को सेक्टर 108 स्थित ट्रैफिक पार्क में बने भवन में गौतम बुध नगर के आयुक्त कार्यालय का उद्घाटन हो सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय मांगा गया था। वहां से उनके कार्यक्रम की सहमति आ गई है।

उन्होंने बताया कि आयुक्त के साथ साथ यहां संयुक्त आयुक्त और अतिरिक्त आयुक्त का कार्यालय भी बनना हैं। अभी जहां पर आयुक्त का कार्यालय है, वह जगह काफी छोटी पड़ रही है। अधिकारी ने बताया कि आगामी सोमवार को आयुक्त कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नोएडा आ सकते हैं ।

Web Title: CM Yogi's Ganga Yatra will pass through 1038 gram panchayats in 26 districts, know the program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे