हाथरस मामले में सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला, केंद्र से CBI जांच कराने की सिफारिश की

By अनुराग आनंद | Published: October 3, 2020 08:55 PM2020-10-03T20:55:35+5:302020-10-03T20:55:35+5:30

उत्तर प्रदेश सरकार ने मीडिया व विपक्ष द्वारा लगातार हाथरस मामले में उठाए जा रहे सवाल को देखते हुए इस मामले की जांच सीबीआई से कराने से सिफारिश की है।

CM Yogi takes big decision in Hathras case, recommends CBI inquiry | हाथरस मामले में सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला, केंद्र से CBI जांच कराने की सिफारिश की

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsप्रियंका गांधी व राहुल गांधी ने घर के अंदर जाकर पीड़िता के परिवार वालों से मुलाकात की। पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि परिवार न्यायिक जांच चाहता है।

लखनऊ:  हाथरस गैंगरेप मामले में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश की सरकार पर लगे आरोप व परिवार वालों की तरफ से स्थानीय प्रशासन पर लगाए जा रहे आरोप को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में सीबीआई जांच के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से सिफारिश की है।

खुद सीएम सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। सीएम योगी ने कहा कि हाथरस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधीप्रियंका गांधी ने पीड़िता के परिवार से की मुलाकात-

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधीप्रियंका गांधी हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस पहुंचे। मिल रही जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने हाथरस में पीड़िता के परिवार वालों से बंद कमरे में बातचीत की है। परिवार वालों से उनकी मुलाकात समाप्त हो गई है।

इस दौरान मौके पर मीडिया समेत स्थानीय लोगों की भारी भीड़ थी। लेकिन, प्रशासन ने भीड़ को बाहर ही रोक दिया। इसके बाद प्रियंका गांधी व राहुल गांधी ने घर के अंदर जाकर परिवार वालों से मुलाकात की। 

हाथरस पीड़िता के भाई ने कहा, हम मौजूदा जांच से संतुष्ट नहीं है क्योंकि हमें सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। परिवार के लोगों ने कहा कि जिस डीएम ने हमें खुलेआम धमकी दी उसे अभी तक निलंबित नहीं किया गया है।

पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि परिवार न्यायिक जांच चाहता है। उन्होंने कहा कि हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे।

हाथरस जाने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज तो बचाने आई प्रियंका गांधी-

उत्तर प्रदेश में हुए हाथरस गैंगरेप मामले में यूपी पुलिस के संदेहास्पद भूमिका को लेकर विपक्ष लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार पर सवाल खड़ा कर रहा है। आज (शनिवार) को एक बार फिर से जब कांग्रेस के सभी सांसदों के साथ हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए राहुल गांधी व प्रियंका गांधी दिल्ली से यूपी के तरफ चले बॉर्डर पर यूपी पुलिस ने काफिला को रोक दिया था। 

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता व यूपी पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की नौबत भी आई। यूपी पुलिस ने जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर दिया तो वहां मौजूद प्रियंका गांधी एक कांग्रेस कार्यकर्ता को पुलिस की लाठी से बचाने के लिए बीच में आ गई। कवच बनकर अपने पार्टी के कार्यकर्ता को प्रियंका गांधी ने बचा लिया। इसके बाद सोशल मीडिया व खबरों में इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है।

 

Web Title: CM Yogi takes big decision in Hathras case, recommends CBI inquiry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे