योगी ने हनुमान मंदिर में की पूजा, राजनाथ के नामांकन जुलूस में नहीं हुए शामिल

By भाषा | Published: April 17, 2019 06:13 AM2019-04-17T06:13:51+5:302019-04-17T06:13:51+5:30

चुनाव आयोग द्वारा 72 घंटे की रोक लगाए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह राजधानी के हनुमान सेतु स्थित बजरंग बली के मंदिर में पूजा अर्चना की ।

cm yogi adityanath worship in hanuman temple | योगी ने हनुमान मंदिर में की पूजा, राजनाथ के नामांकन जुलूस में नहीं हुए शामिल

योगी ने हनुमान मंदिर में की पूजा, राजनाथ के नामांकन जुलूस में नहीं हुए शामिल

चुनाव आयोग द्वारा 72 घंटे की रोक लगाए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह राजधानी के हनुमान सेतु स्थित बजरंग बली के मंदिर में पूजा अर्चना की । अचानक सुबह नौ बजे बजरंग बली के मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी को देखकर लोगों ने जय गोरखधाम और बजरंगबली की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए।

योगी ने मंदिर में करीब 25 मिनट रुककर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और श्रद्धालुओं के साथ बैठकर आँख बंद करके हनुमान चालीसा का पाठ किया। मुख्यमंत्री बुधवार सुबह अयोध्या जाएंगे और वहां रामलला एवं हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन करेंगे। शाम को योगी देवीपाटन जाएंगे और वहीं विश्राम करेंगे। योगी ने हनुमान सेतु पर मौजूद मीडिया से कोई बात नहीं की और मुस्कुराते हुए वापस लौट गए। हनुमान सेतु मंदिर पर पूजा पाठ के बाद योगी ने वहां मौजूद मीडिया से कोई बात नहीं की।

मीडिया के सवालों पर वे सिर्फ मुस्कुराते रहे। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता को लेकर योगी पर तीन दिन चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है। यह रोक मंगलवार को सुबह छह बजे से शुरू हई है। लखनऊ सीट से भाजपा के प्रत्याशी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को नामांकन किया है लेकिन मुख्यमंत्री योगी इस नामांकन जुलूस और कार्यक्रम मे शामिल नहीं हुये, जबकि पहले उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होना था।

योगी की नगीना और फतेहपुर सीकरी में मंगलवार को प्रस्तावित चुनावी रैलियों को निरस्त कर दिया गया है। योगी ने मेरठ की चुनावी रैली में कहा था, ''अगर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा को अली में विश्वास है तो हमें भी बजरंगबली में विश्वास है।’’ 

Web Title: cm yogi adityanath worship in hanuman temple