UP Ki Taja Khabar: सीएम योगी ने स्वयं सहायता समूहों को ऑनलाइन ट्रांसफर किया 218 करोड़ रुपए का फंड

By मनाली रस्तोगी | Published: May 21, 2020 02:26 PM2020-05-21T14:26:46+5:302020-05-21T14:26:46+5:30

सीएम योगी ने गुरुवार को प्रदेश के 31 हजार 938 महिला स्वयं सहायता समूहों को 218.49 करोड़ का रिवॉल्विंग फंड ऑनलाइन ट्रांसफर किया है।

CM Yogi Adityanath transfers online fund worth Rs 218.50 crore to Self-Help Groups | UP Ki Taja Khabar: सीएम योगी ने स्वयं सहायता समूहों को ऑनलाइन ट्रांसफर किया 218 करोड़ रुपए का फंड

यूपी सरकार ने स्वयं सहायता समूहों को दिया 218 करोड़ रुपए का फंड (फाइल फोटो)

Highlightsसीएम योगी ने प्रदेश के 31,938 महिला स्वयं सहायता समूहों को 218.49 करोड़ का रिवॉल्विंग फंड ऑनलाइन ट्रांसफर किया हैसीएम योगी ने कहा कि सबको मिलकर कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ना होगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करते हुए 31,938 स्वयं सहायता समूहों को 218.49 करोड़ रुपए का रिवॉल्विंग फंड एवं सामुदायिक निवेश निधि का ऑनलाइन ट्रांसफर किया। 

इस दौरान सीएम योगी ने कहा, 'हमें इस वायरस की श्रृंखला को तोड़ना होगा। हमारे अग्रिम पंक्ति के योद्धा इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। कोरोना वायरस योद्धाओं, व्यापारियों या आम जनता सहित सार्वजनिक स्थानों पर काम करने वाले लोगों को मास्क प्रदान करने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों ने बहुत मजबूती के साथ काम किया है। उनमें से कुछ ने पीपीई किट भी विकसित किए हैं।'

उन्होंने ये भी कहा, 'उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। अगर इन महिला स्वयं सहायता समूहों को थोड़ा मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिले, तो वे कुछ भी कर सकती हैं। मैंने आज अन्य लोगों के साथ भी उनके साथ बातचीत की और मुझे एहसास हुआ कि वे महान ऊंचाइयों तक पहुंच सकती हैं।' मालूम हो, इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश स्टार्टअप फंड लॉन्च किया था और 15 करोड़ रुपए की पहली किस्त लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) को सौंपी थी।

बता दें कि केंद्र सरकार ने एक स्टार्टअप इंडिया पोर्टल की स्थापना की थी और डेटा एनालिटिक्स से लेकर डिजाइन थिंकिंग तक के विषयों पर युवा उद्यमियों के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम उपलब्ध करा रही है। 

Web Title: CM Yogi Adityanath transfers online fund worth Rs 218.50 crore to Self-Help Groups

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे