पोंगल गिफ्ट पर सीएम ने दी किरण बेदी को धमकी, कहा- गंभीर परिणाम भुगतने को रहें तैयार

By भाषा | Published: January 13, 2019 04:27 AM2019-01-13T04:27:41+5:302019-01-14T15:30:25+5:30

मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा है कि इस मुद्दे पर यदि उप-राज्यपाल ने सरकार का साथ नहीं दिया तो उन्हें ‘‘गंभीर परिणाम’’ भुगतने होंगे।

cm v narayanaswamy lieutenant governor kiran bedi started heated debate over gift pongal | पोंगल गिफ्ट पर सीएम ने दी किरण बेदी को धमकी, कहा- गंभीर परिणाम भुगतने को रहें तैयार

पोंगल गिफ्ट पर सीएम ने दी किरण बेदी को धमकी, कहा- गंभीर परिणाम भुगतने को रहें तैयार

पुडुचेरी में पोंगल के अवसर पर सभी परिवारों को तोहफा बांटने के खिलाफ उप-राज्यपाल किरण बेदी के रुख को लेकर उन पर हमला तेज करते हुए मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा है कि इस मुद्दे पर यदि उप-राज्यपाल ने सरकार का साथ नहीं दिया तो उन्हें ‘‘गंभीर परिणाम’’ भुगतने होंगे।

यहां पत्रकारों से बातचीत में नारायणसामी ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को एक फाइल भेजकर बेदी को सूचित किया था कि तोहफे में काजू, किशमिश और इलायची नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगे और यह ‘‘बगैर भेदभाव के हर परिवार को दिया जाएगा।’’ 

उन्होंने कहा कि पोंगल उपहार योजना पर बेदी ने यदि सरकार से सहमति नहीं जताई तो उन्हें ‘‘गंभीर परिणाम’’ भुगतने होंगे। 

नारायणसामी ने कहा, ‘‘मैंने साफ कर दिया है कि सभी परिवारों के लिए लाभ उपलब्ध होने चाहिए।’’ 

उन्होंने दावा किया कि मद्रास उच्च न्यायालय का वह हालिया आदेश पुडुचेरी पर भी लागू होता है जिसमें तमिलनाडु में सभी राशनकार्ड धारकों को मुफ्त में ‘उपहार’ बांटने की अनुमति दी गई थी।

मुख्यमंत्री ने उप-राज्यपाल पर आरोप लगाया कि वह अदालत के आदेश को ‘‘तोड़-मरोड़’’ रही है और इसकी ‘‘गलत व्याख्या’’ कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार को तोहफे के तौर पर 1,000 रुपए नगद बांटने से रोका था।

नारायणसामी ने कहा, ‘‘पोंगल के लिए राशन और जरूरी वस्तुओं की नि:शुल्क आपूर्ति के दायरे में सभी परिवार आएंगे और उच्च न्यायालय ने भी यह साफ कर दिया है।’

Web Title: cm v narayanaswamy lieutenant governor kiran bedi started heated debate over gift pongal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे