एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले-अभी MSP पर धान की खरीद जारी है, एक-एक दाना खरीदूंगा

By शिवअनुराग पटैरया | Published: December 4, 2020 12:48 PM2020-12-04T12:48:53+5:302020-12-04T12:51:30+5:30

मुख्यमंत्री ने किसान कल्याण निधि योजना के तहत 5 लाख किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए ट्रांसफर किए, उन्होंने राजगढ़, सागर तथा इंदौर के किसानों से संवाद भी किया.

cm shivraj singh chauhan i will buy farmer paddy in full msp madhya pradesh bhopal someone enters other states | एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले-अभी MSP पर धान की खरीद जारी है, एक-एक दाना खरीदूंगा

मैंने तय कर लिया है जितना किसान का पैदा होगा, उतना पूरा का पूरा खरीदा जाएगा. (photo-ani)

Highlightsप्रदेश के किसानों का धान का एक-एक दाना सरकार खरीदेगी.किसान की मर्जी होगी कि वो जहां चाहेगा, वहां फसल बेचे.

भोपालःसीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 5 लाख किसानों को 100 करोड़ रुपए की राशि का वितरण करते हुए कहा कि मंडियां बंद नहीं होंगी.

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी MSP पर धान की खरीद जारी है, एक-एक दाना खरीदूंगा, बाजरा भी खरीदूंगा. धान वाले किसानों ने शिकायत की थी कि जितना पैदा होता है उससे कुछ कम खरीदने के आदेश हैं. मैंने तय कर लिया है जितना किसान का पैदा होगा, उतना पूरा का पूरा खरीदा जाएगा.

चौहान ने कहा कि मैंने तय किया है कि जितनी पैदावार किसान की यहां होगी उतनी खरीद ली जाएगी, लेकिन अगर बाहर से कोई आया, अगल-बगल के राज्यों से बेचने या बेचने का प्रयास भी किया तो उसका ट्रक राजसात करवाकर उसे जे़ल भिजवा दिया जाएगा.

सीहोर जिले की सड़क, सिंचाई व्यवस्था, रोज़गार, पंचायत ग्रामीण विकास के काम पर मैंने जिलाधिकारी को कहा था कि एक प्रेजेंटेशन दी जाए. इस पर हमने चर्चा की है और कई तरह के सुझाव दिए हैं। विकास और रोज़गार के अवसरों का सृजन हमारा लक्ष्य है.

मंडियां नहीं होगी बंद

मंडी के अलावा अगर कोई व्यापारी किसान को फसल के अच्छे दाम दे रहा हो तो किसान मंडी के बाहर भी बेच सकता है. ये किसान की मर्जी होगी कि वो जहां चाहेगा वहां फसल बेचेगा.राज्य के नसरूल्लागंज में इस पर आयोजित समारोह में चौहान ने कहा कि कर्ज माफी के नाम पर किसानों को धोखा देने वाली कांग्रेस आज किसानों के नाम पर राजनीति कर रही है.

किसानों के हित में बने कानून पर वे किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. इस कानून में किसान को उपज मंडी के अलावा कहीं भी बेचने की छूट है. चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के साथ खड़े हैं. किसान हित में बने नये कानून के अनुसार किसान बोनी से पहले व्यापारी के साथ अपनी उपज का कांट्रैक्ट कर सकेगा. फसल खराब होने की चिंता से किसान मुक्त होगा.

Web Title: cm shivraj singh chauhan i will buy farmer paddy in full msp madhya pradesh bhopal someone enters other states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे