'130 दिन से अदृश्य हैं बिहार के CM', तेजस्वी यादव ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर किया नीतीश कुमार पर हमला

By स्वाति सिंह | Published: July 29, 2020 03:10 PM2020-07-29T15:10:54+5:302020-07-29T16:15:05+5:30

तेजस्वी ने कहा, 'सुशांत के पिता जी ने FIR की है, हम लोग चाहते हैं कि फेयर जांच हो। लेकिन दुख की बात है कि बिहार के CM ने अभी तक सुशांत के परिवार से मुलाकात नहीं की और संवेदनाएं भी प्रकट नहीं कीं।

'CM of Bihar is invisible since 130 days', Tejashwi Yadav on Nitish Kumar over Sushant Singh Rajput case | '130 दिन से अदृश्य हैं बिहार के CM', तेजस्वी यादव ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर किया नीतीश कुमार पर हमला

तेजस्वी यादव ने कहा कहा कि बिहार के CM 130 दिन से अदृश्य हैं।

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में रोजाना नया ट्विस्ट देखने मो मिल रहा है।तेजस्वी यादव ने सुशांत कि आत्महत्या को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल उठाए हैं।

पटना: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में रोजाना नया ट्विस्ट देखने मो मिल रहा है। इसी बीच बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने सुशांत कि आत्महत्या को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के CM 130 दिन से अदृश्य हैं।

तेजस्वी ने कहा, 'सुशांत के पिता जी ने FIR की है, हम लोग चाहते हैं कि फेयर जांच हो। लेकिन दुख की बात है कि बिहार के CM ने अभी तक सुशांत के परिवार से मुलाकात नहीं की और संवेदनाएं भी प्रकट नहीं कीं। उन्होंने उद्धव ठाकरे से CBI जांच की बात भी नहीं की।'

चिराग पासवान ने उद्धव ठाकरे से की बात

इससे पहले मंगलवार को  लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की है। उन्होंने कहा, 'मैंने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री जी को सीबीआई जाँच करवाने से आदेश देने को कहा। जिस पर उन्होंने विश्वास दिलाया की मुंबई पुलिस गम्भीरता से काम कर रही है और जब कभी भी यह महसूस होगा की CBI जाँच की ज़रूरत है वह खुद ही जाँच के आदेश दे देंगे।'

चिराग ने आगे कहा कि कल महाराष्ट्र मुख्यमंत्री से स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपुत के जाँच के विषय पर बात की। मुख्यमंत्री जी ने बताया की जाँच में जितने भी नामों की चर्चा हो रही है मुंबई पुलिस सबको बुला कर पूछताछ कर रही है दोषी पाए जाने पर किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा 

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई FIR

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह ने हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पटना शहर के राजीव नगर थाना में भारतीय दंड संहिता 306, 341, 342, 380, 406 और 420 के तहत एफआईआर को दर्ज कराया गया है। वहीं, अब केके सिंह के वकील विकास सिंह ने सुशांत सुसाइड केस को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

English summary :
Sushant's father has filed an FIR, we want fair investigation. But sadly, the Bihar CM has not yet met Sushant's family and has not expressed condolences. He did not even talk to Uddhav Thackeray about the CBI probe.


Web Title: 'CM of Bihar is invisible since 130 days', Tejashwi Yadav on Nitish Kumar over Sushant Singh Rajput case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे