बिहार में हुए दुर्घटना को CM नीतीश कुमार ने बताया दुखद, अपील करते हुए कहा-छुपकर, पैदल और ट्रकों के जरिए ना करें आवाजाही

By एस पी सिन्हा | Published: May 19, 2020 04:13 PM2020-05-19T16:13:51+5:302020-05-19T16:13:51+5:30

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान अविलंब देने का निर्देश दिया है. नीतीश कुमार ने इस हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया है और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

CM Nitish Kumar said the accident in Bihar is tragic, while appealing, say - do not travel in secret, on foot and through trucks | बिहार में हुए दुर्घटना को CM नीतीश कुमार ने बताया दुखद, अपील करते हुए कहा-छुपकर, पैदल और ट्रकों के जरिए ना करें आवाजाही

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे छिप कर, पैदल, रेल ट्रैक और ट्रकों के जरिये आवाजाही ना करें.

Highlightsट्रक और बस की टक्कर में आप्रवासी मजदूरों मौत पर CM नीतीश कुमार ने गहरी दुख एवं संवेदना व्यक्त की हैघटना बिहार के भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत हुई है.

पटना: बिहार में मंगलवार को हुए ट्रक और बस की टक्कर में आप्रवासी मजदूरों मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी दुख एवं संवेदना व्यक्त की है. घटना बिहार के भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत हुई है. इसमें नौ लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे छिप कर, पैदल, रेल ट्रैक और ट्रकों के जरिये आवाजाही ना करें.

मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान अविलंब देने का निर्देश दिया है. नीतीश कुमार ने इस हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया है और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. यहां बता दें कि भागलपुर जिले के नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर अंभो गांव के समीप आज सुबह विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और बस के बीच टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक गड्ढे में गिर कर पलट गया. 

इससे ट्रक पर सवार मजदूर ट्रक के नीचे दब गये. हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई. जबकि, बस पर बैठे बांका जिले के 35 लोग घायल हो गये हैं. इनमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों ने बताया कि वे लोग श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बेंगलुरु से दरभंगा आये थे. घटना का कारण तेज रफ्तार से परिचालन बताया जा रहा है. ट्रक नवगछिया से नारायणपुर की ओर जा रहा था.

Web Title: CM Nitish Kumar said the accident in Bihar is tragic, while appealing, say - do not travel in secret, on foot and through trucks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे