तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों से CM नवीन पटनायक ने की ये अपील, कहा-सरकार आपके साथ है

By प्रिया कुमारी | Published: April 4, 2020 11:15 AM2020-04-04T11:15:00+5:302020-04-04T11:38:56+5:30

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने दिल्ली में तबलीगी जमात की मंडली में भाग लेने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से 104 हेल्पलाइन पर कॉल करें और कोविड-19 का टेस्ट करवाएं और दिशा निर्देशों का पालन करें।

CM Naveen Patnaik appealed to attended the congregation of Tablighi Jamaat take COVID19 test | तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों से CM नवीन पटनायक ने की ये अपील, कहा-सरकार आपके साथ है

सीएम नवीन पटनायक ने तबलीगी जमात में शामिल लोगों से की अपील (फोटो-ट्विटर)

Highlightsओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने दिल्ली में तबलीगी जमात की मंडली में भाग लेने वाले सभी लोगों से अपील की है।सीएम नवीन पटनायक ने कहा अपनी मर्जी से हेल्पलाइन पर कॉल करके कोविड-19 का टेस्ट करवा लें।

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने दिल्ली में तबलीगी जमात की मंडली में भाग लेने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से '104' हेल्पलाइन पर कॉल करें और कोविड-19 का टेस्ट करवाएं और दिशा निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा, किसी भी चीज़ से डरने की जरुरत नहीं आपको सरकार का पूरा सपोर्ट करेगी। 

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में देशभर से हजारों जमाती शामिल हुए थे। यहां पहुंचे कई लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जो देश के किसी न किसी राज्य में हैं, जिन्हें हर तरफ खोजा जा रहा है। शामिल हुए लोगों में से कई लोग को क्वारंटाइन किया गया है जबकि अभी भी कुछ लोगों की खोजबीन जारी है। तमिलानाडु के सीएम पलानीस्वामी ने बताया कि मरकज के सम्मेलन में हिस्सा लेने गए 1500 लोगों में से 1131 लौट आए हैं। बुधवार तक असम में 4, ओडिशा में 1, जम्मू में 10 जमात में शामिल होने वाले लोगों की पहचान हुई थी।

बता दें कोरोना वायरस के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड​​-19 मामलों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 2902 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 2650 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 183 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं।

Web Title: CM Naveen Patnaik appealed to attended the congregation of Tablighi Jamaat take COVID19 test

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे