पेपर लीकः प्रभावितों के लिए पायलट ने मुआवजे की मांग की तो बोले अशोक गहलोत- यह बुद्धि का दिवालियापन है

By भाषा | Published: May 26, 2023 07:20 AM2023-05-26T07:20:46+5:302023-05-26T07:32:21+5:30

मुख्यमंत्री ने गुरुवार शाम को सिंधी कैंप में नवनिर्मित अत्याधुनिक बस टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘‘पेपर आउट कहां नहीं हो रहे हैं? कानून हमने बनाया है। हम पेपर आउट करने वालों को जेल भेज रहे हैं।

CM Gehlot taunt on Sachin Pilot Demand for compensation affected by paper leak is bankruptcy of intellect | पेपर लीकः प्रभावितों के लिए पायलट ने मुआवजे की मांग की तो बोले अशोक गहलोत- यह बुद्धि का दिवालियापन है

पेपर लीकः प्रभावितों के लिए पायलट ने मुआवजे की मांग की तो बोले अशोक गहलोत- यह बुद्धि का दिवालियापन है

Highlightsपेपर आउट कहां नहीं हो रहे हैं? कानून हमने बनाया हैः मुख्यमंत्रीविपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वे पेपर आउट की बात करेंगेः गहलतोसचिन पायलट ने मांग की थी कि पेपर लीक से प्रभावित उम्मीदवारों को मुआवजा दिया जाए।

जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का बिना नाम लिए उन पर हमला करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि पेपर लीक से प्रभावित उम्मीदवारों को मुआवजे देने की उनकी मांग ‘‘ बुद्धि का दिवालियापन ’'को दर्शाती है। गहलोत ने यह भी कहा कि विपक्ष ने पेपर लीक के बारे में बात करना शुरू कर दिया है क्योंकि उसके पास राजस्थान में कांग्रेस सरकार को निशाना बनाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है।

पेपर आउट कहां नहीं हो रहे हैं? कानून हमने बनाया हैः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने गुरुवार शाम को सिंधी कैंप में नवनिर्मित अत्याधुनिक बस टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘‘पेपर आउट कहां नहीं हो रहे हैं? कानून हमने बनाया है। हम पेपर आउट करने वालों को जेल भेज रहे हैं। हमने 200 लोगों को जेल भेज दिया। ऐसे लोगों को किस राज्य ने जेल भेजा है?’’

विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वे पेपर आउट की बात करेंगेः गहलतो

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वे पेपर आउट की बात करेंगे और कहेंगे कि जो 26 लाख लोग बैठे उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘इसे आप क्या कहेंगे? इसे बुद्धि का दिवालियापन नहीं कहेंगे? ’’ उन्होंने कहा ‘‘दुनिया के इतिहास में किसी ने कभी मांग की कि पेपर आउट हो गए तो जो बच्चे परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उनको मुआवजा दो। क्या मुआवजा दे सकती है सरकार? ’’

क्या बोले थे सचिन पायलट, गहलोत सरकार से क्या है उनकी मांग?

गहलोत की टिप्पणी पायलट की प्रभावित उम्मीदवारों को मुआवजे की मांग के संदर्भ में थी, जिसका बाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं ने समर्थन किया था। पायलट की अन्य मांगों में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) को भंग कर उसका पुनर्गठन करना और भाजपा के पिछले शासन के दौरान भ्रष्टाचार की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करना शामिल है। 

Web Title: CM Gehlot taunt on Sachin Pilot Demand for compensation affected by paper leak is bankruptcy of intellect

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे