"RSS की एक लॉबी चिकित्सकों को कर रही है गुमराह, दिल्ली से आए 2 लोगों ने डॉक्टरों को भड़काया", सीएम अशोक गहलोत का आरोप

By भाषा | Published: April 2, 2023 07:19 AM2023-04-02T07:19:41+5:302023-04-02T07:32:37+5:30

राजस्थान में प्रदर्शनकारी चिकित्सकों पर बोलते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि ‘‘डॉक्टरों द्वारा वित्त सचिव को दी गई सिफारिशों पर सभी सहमत थे, लेकिन बाद में आरएसएस से जुड़े कुछ चार-पांच डॉक्टरों ने आपत्ति जताई। यह आरोप नहीं बल्कि सच्चाई है कि वे आरएसएस के लोग हैं।’’

CM Ashok Gehlot alleges lobby of RSS misleading the doctors 2 people from Delhi instigated doctors | "RSS की एक लॉबी चिकित्सकों को कर रही है गुमराह, दिल्ली से आए 2 लोगों ने डॉक्टरों को भड़काया", सीएम अशोक गहलोत का आरोप

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsसीएम अशोक गहलोत ने आरएसएस पर एक बड़ा आरोप लगाया है।उनके अनुसार, राजस्थान में प्रदर्शनकारी चिकित्सकों को आरएसएस भड़का रही है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली से दो आरएसएस के लोग आए थे जो डॉक्टरों को गुमराह कर वापस लौट गए।

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी एक ‘‘लॉबी’’ राज्य में स्वास्थ्य के अधिकार विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे निजी चिकित्सकों को भड़का रही है और गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके चलते मरीज परेशानी का सामना कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी चिकित्सकों ने दावा किया है कि कानून के क्रियान्वयन से उनके सुचारू कामकाज में बाधा उत्पन्न होगी और स्थानीय अधिकारियों का दखल बढ़ेगा। 

सीएम गहलोत ने क्या कहा है

मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों की हड़ताल के बारे में पूछे जाने पर यहां संवाददाताओं से कहा कि विधेयक के तहत लोगों को 25 लाख रुपए तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं पाने का अधिकार दिया गया है और सरकार इलाज का भुगतान करेगी। ऐसे में उन्होंने चिकित्सकों से हड़ताल खत्म करने की अपील की है। 

आरएसएस से जुड़े कुछ चार-पांच डॉक्टरों ने पहले जताई आपत्ति- सीएम गहलोत

गहलोत ने आगे कहा, ‘‘डॉक्टरों द्वारा वित्त सचिव को दी गई सिफारिशों पर सभी सहमत थे, लेकिन बाद में आरएसएस से जुड़े कुछ चार-पांच डॉक्टरों ने आपत्ति जताई। यह आरोप नहीं बल्कि सच्चाई है कि वे आरएसएस के लोग हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘आरएसएस से जुड़े चार-पांच लोग, जिन्होंने चिकित्सकों को गुमराह किया, वे गद्दार हैं।’’ मुख्यमंत्री ने दावा किया कि दो लोग दिल्ली से आए और उनसे मिलने के लिए कहा है। 

दिल्ली से आए दो लोगों ने डॉक्टरों को किया गुमराह-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 

सीएम गहलोत ने यह भी कहा है कि ‘‘उन्हें वित्त सचिव अखिल अरोड़ा के पास भेज दिया गया, लेकिन सचिव से मिलने के बजाय, दोनों राज्यपाल के पास चले गए। वे यहां चिकित्सकों को गुमराह करने के बाद दिल्ली लौट गए।’’ उन्होंने दावा किया कि दिल्ली से आए दोनों लोग आरएसएस से जुड़े हैं। 
 

Web Title: CM Ashok Gehlot alleges lobby of RSS misleading the doctors 2 people from Delhi instigated doctors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे