दिल्ली में 17 मई के बाद लॉकडाउन में कितनी ढील दी जाए, CM केजरीवाल ने whatsapp नंबर पर कल शाम 5 बजे तक मांगे सुझाव

By पल्लवी कुमारी | Published: May 12, 2020 12:30 PM2020-05-12T12:30:50+5:302020-05-12T12:30:50+5:30

कोरोनो वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत में लगाया गया 25 मार्च से जारी 54 दिन का लॉकडाउन 17 मई को समाप्त होने वाला है।

CM Arvind Kejriwal ask people in Delhi to send suggestions on lockdown relaxations | दिल्ली में 17 मई के बाद लॉकडाउन में कितनी ढील दी जाए, CM केजरीवाल ने whatsapp नंबर पर कल शाम 5 बजे तक मांगे सुझाव

Delhi CM Arvind Kejriwal (File Photo)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।देश में कोरोना मरीजों की संख्या 70 हजार के पार चली गई है।

नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाने या ढील देने पर जनता से सुझाव मांगे हैं। कल (13 मई) शाम 5 बजे तक आप इस 8800007722 नंबर पर  व्हाट्सएप्प  whatsapp के जरिए सुझाव दे सकते हैं। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 17 मई के बाद क्या दिल्ली में लॉकडाउन में ढील देनी चाहिए? कितनी ढील देनी चाहिए? कृपया अपने सुझाव 8800007722 पर मुझे कल शाम 5 बजे तक whatsapp करें, या 1031 पर फोन कर के अपना सुझाव रिकॉर्ड करें। 

आप दिल्ली के सीएम केजरीवाल को मेल भी कर सकते हैं। इस मेल आईडी पर delhicm.suggestions@gmail.com आप उन्हें अपना सुझाव भेज सकते हैं। 

MCD स्कूल में अध्यापिका की कोरोना से मौत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है। उनकी ड्यूटी खाना बांटने में लगाई गई थी। सीएम केजरीवाल ने कहा, MCD स्कूल की टीचर श्रीमती बैकाली जी को सरकारी स्कूल में खाना बांटने के दौरान कोरोना हो गया, जिस कारण 4 मई को उनका देहांत हो गया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। दिल्ली सरकार उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मानजनक राशि देगी।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी है कि दिल्ली में Covid-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7639 हो गई है इसमें कल के 406 केस शामिल हैं। कल 383 लोग ठीक हो चुके हैं और कल 13 मौतें हुई हैं।अब तक कुल 2512 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक कोरोना से 86 लोग की मौत हो चुकी है। 

देश में पिछले 24 घंटों में 3,604 COVID-19 के मामले सामने आए हैं 87 लोगों की मौत हुई है। देश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 70,756 हो गई है, इसमें 46,008 सक्रिय मामले हैं। कोविड-19 से 22454 ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से  2,293 मौतें हुई हैं। 
 

Web Title: CM Arvind Kejriwal ask people in Delhi to send suggestions on lockdown relaxations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे