अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, कोई हताहत नहीं, एसडीआरएफ की दो टीमें मौजूद, देखें वीडियो

By सुरेश एस डुग्गर | Published: July 28, 2021 06:50 PM2021-07-28T18:50:02+5:302021-07-28T18:54:03+5:30

अमरनाथ गुफा से कुछ दूरी पर बादल फटा था। घटना में दो खाली टेंट क्षतिग्रस्त हो गए। एसडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम गांदरबल से प्रतिनियुक्त किया है। 

Cloudburst near Amarnath cave no casualties No loss of life see video ammu and Kashmir | अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, कोई हताहत नहीं, एसडीआरएफ की दो टीमें मौजूद, देखें वीडियो

कहा जाता है कि गुफा से कुछ दूरी पर बादल फटा था। (फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्रीय मंत्री अमित शाह ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से जानकारी ली।अब तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।गुफा में कोई तीर्थयात्री मौजूद नहीं था। 

जम्मूः जम्‍मू कश्‍मीर में बादलों के फटने के क्रम में अब अमरनाथ गुफा के पास बुधवार को बादल फटने की सूचना है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस घटना में बीएसएफ और सीआरपीएफ के कैंप को नुकसान हुआ है। इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

हालांकि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त बादल फटा उस समय कोई भी श्रद्धालु गुफा के अंदर मौजूद नहीं था। अमरनाथ गुफा के पास पहले से ही एसडीआरएफ की दो टीमें मौजूद हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से जानकारी ली और राहत कार्य तेज करने को कहा।

कोरोना वायरस के चलते जम्मू कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा को बीते दो साल से लगातार रद्द कर रखा है। यदि यह यात्रा संचालित होती तो माना जा रहा है कि इस हादसे में बड़ी संख्या में जानमाल का नुकसान हो सकता था। इस साल अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसे लगातार दूसरे साल रद्द कर दिया गया।

बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा पहलगाम से 46 किमी और बालटाल से 14 किमी दूर है। अमरनाथ की गुफा में बर्फ से प्राकृतिक शिवलिंग बनता है। यह सबसे कठिन तीर्थ यात्राओं में से एक है। यहां मौसम खराब रहता है। ऑक्सीजन की कमी रहती है। भूस्खलन और भारी बारिश का खतरा बना रहता है। 

एसडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम गांदरबल से प्रतिनियुक्त किया है। अब तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। गुफा में कोई तीर्थयात्री मौजूद नहीं था। कहा जाता है कि गुफा से कुछ दूरी पर बादल फटा था। हालांकि, घटना में दो खाली टेंट क्षतिग्रस्त हो गए।

Web Title: Cloudburst near Amarnath cave no casualties No loss of life see video ammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे