RJD में वर्चस्व को लेकर तेजप्रताप और तेजस्वी में ठनी रार, आगामी विधानसभा चुनाव में भी दिखेगा असर?

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 6, 2019 08:20 AM2019-05-06T08:20:38+5:302019-05-06T08:20:38+5:30

तेजप्रताप जहानाबाद में उनके समर्थक को टिकट न देने और सारण में उनके ससुर चंद्रिका राय को उम्मीदवार बनाने से नाराज हैं।

clash between tej pratap yadav and tejashwi yadav over RJD Domination | RJD में वर्चस्व को लेकर तेजप्रताप और तेजस्वी में ठनी रार, आगामी विधानसभा चुनाव में भी दिखेगा असर?

फाइल फोटो।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में व्याप्त कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। उनके दोनों पुत्र पार्टी में वर्चस्व को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। लालू के छोटे पुत्र तेजस्वी जहां पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत लगाए हुए हैं, वहीं बड़े पुत्र तेजप्रताप खुलकर पार्टी के दो प्रत्याशियों का विरोध कर रहे हैं। तेजप्रताप ने चेतावनी दी है कि अगर पार्टी में ऐसा ही चिलता रही तो वे विधानसभा चुनाव में भी हस्तक्षेप करेंगे।

दरअसल, तेजप्रताप जहानाबाद में उनके समर्थक को टिकट न देने और सारण में उनके ससुर चंद्रिका राय को उम्मीदवार बनाने से नाराज हैं। तेजप्रताप का कहना है कि पता नहीं किसके इशारे पर लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारा हुआ है। इसके लिए तेजस्वी दोषी नहीं हैं, लेकिन वे गलत लोगों से घिर गए हैं। तेजप्रताप के इस बयान पर राबड़ी देवी का कहना है कि दोनों भाई एक हैं और दोनों में कोई गलतफहमी नहीं है। 

तेजप्रताप को नहीं मिली जगह

तेजप्रताप को रविवार चुनाव प्रचार के लिए तेजस्वी के साथ गोपालगंज जाना था, लेकिन उन्हें हेलीकॉप्टर में जगह नहीं मिली। इससे नाराज तेजप्रताप घर लौट गए। 

लालू प्रसाद के खिलाफ साजिशः राबड़ी

पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बिहार की जनता के नाम एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि लालू को तानाशाहों द्वारा इसलिए प्रताड़ित किया जा रहा कि उन्होंने वंचित और उपेक्षित वर्गों के लड़ाई लड़ी।

Web Title: clash between tej pratap yadav and tejashwi yadav over RJD Domination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे