पुलिस-वकील में झड़पः आयोग ने कहा- मुश्किल स्थिति में दिख रही हैं महिला अधिकारी, कॉलर पकड़ने का प्रयास किया गया

By भाषा | Published: November 8, 2019 03:53 PM2019-11-08T15:53:24+5:302019-11-08T15:53:24+5:30

एक महिला अधिकारी पर कथित हमले के बारे में मीडिया में आयी खबरों का संज्ञान लेते हुए एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को पत्र लिखकर कहा है कि महिला के निजी सुरक्षा कर्मी का ऑडियो और 1.40 मिनट का वीडियो इस मामले की पुष्टि करता हैं।

Clash between police-lawyer: Commission said- Female officers are seen in difficult situation, attempted to grab the collar | पुलिस-वकील में झड़पः आयोग ने कहा- मुश्किल स्थिति में दिख रही हैं महिला अधिकारी, कॉलर पकड़ने का प्रयास किया गया

उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल से अधिकारी को 'बचाकर' बाहर निकाला गया।

Highlightsशनिवार को हुई हिंसा में कम से कम 20 पुलिसकर्मी और कई वकील घायल हो गये थे। आयोग ने एक अन्य पत्र में बार काउंसिल ऑफ इंडिया से इस घटना में लिप्त वकीलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है।

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने शुक्रवार को तीस हजारी अदालत परिसर में पिछले हफ्ते हुई झड़प में एक महिला पुलिस अधिकारी पर कथित हमले की तुरंत जांच की मांग की।

शनिवार को हुई हिंसा में कम से कम 20 पुलिसकर्मी और कई वकील घायल हो गये थे। एक महिला अधिकारी पर कथित हमले के बारे में मीडिया में आयी खबरों का संज्ञान लेते हुए एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को पत्र लिखकर कहा है कि महिला के निजी सुरक्षा कर्मी का ऑडियो और 1.40 मिनट का वीडियो इस मामले की पुष्टि करता हैं।

आयोग ने एक अन्य पत्र में बार काउंसिल ऑफ इंडिया से इस घटना में लिप्त वकीलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पुलिस को लिखे पत्र में कहा, ‘‘ वीडियो में महिला अधिकारी उस समय मुश्किल स्थिति में दिख रही हैं जब वकीलों का एक समूह उनका कॉलर पकड़ने का प्रयास करते हुए हमला करता है। ’’

उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल से अधिकारी को 'बचाकर' बाहर निकाला गया। शर्मा ने कहा कि आयोग इस घटना की कड़ी निंदा करता है और मामले की सघन जांच का आग्रह करता है। उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए मैं आपसे यथाशीघ्र उपयुक्त कार्रवाई के लिए मामले की जांच के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध करती हूं।’’

आयोग ने पुलिस से इस मामले में सात दिनों के अंदर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने सिफारिश की है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच करायी जाए। बीसीआई अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा को लिखे पत्र में एनसीडब्ल्यू ने कहा कि महिला पुलिस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार और उन पर हमले में लिप्त वकीलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। 

Web Title: Clash between police-lawyer: Commission said- Female officers are seen in difficult situation, attempted to grab the collar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे