नागरिकता संशोधन बिल पर बोले पी चिदंबरम, ‘असंवैधानिक' नागरिकता बिल पर लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में लड़ी जाएगी'

By भाषा | Published: December 10, 2019 12:36 PM2019-12-10T12:36:02+5:302019-12-10T12:39:35+5:30

P Chidambaram:पूर्व वित्तमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने नागरिकता संशोधन बिल को असंवैधानिक बताते हुए कहा है कि इसकी लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट में लड़ी जाएगी

Citizenship bill patently unconstitutional, the battleground will shift to the Supreme Court: P Chidambaram | नागरिकता संशोधन बिल पर बोले पी चिदंबरम, ‘असंवैधानिक' नागरिकता बिल पर लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में लड़ी जाएगी'

पी चिदंबरम ने नागरिकता संशोधन बिल को बताया असंवैधानिक

Highlightsपी चिदंबरम ने नागरिकता संशोधन बिल को असंवैधानिक करार दियाचिदंबरम ने कहा कि ये एक पार्टी को प्रचंड बहुमत देने की कीमत है

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि इस 'असंवैधानिक' विधेयक पर लड़ाई उच्चतम न्यायालय में लड़ी जाएगी।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''नागरिकता संशोधन विधेयक असंवैधानिक है। संसद ने उस विधेयक को पारित किया जो असंवैधानिक है और अब लड़ाई उच्चतम न्यायालय में होगी।''

हम एक पार्टी को बहुमत देने की कीमत अदा कर रहे हैं: चिदंबरम

चिदंबरम ने कहा, 'हम एक पार्टी को बहुमत देने के लिए ये कीमत अदा कर रहे हैं। वह राज्यों और लोगों की इच्छाओं को रौंदने का काम कर रही है।'

blockquote class="twitter-tweet">

जब वोटर कांग्रेस उम्मीदवारों को तब वोट देंगे जब वह कांग्रेस के साथ हो और तब भी जब वह बीजेपी में चले जाए।

तो क्या हम यह कह सकते हैं कि भारतीय राजनीति ने ऐसी श्रेष्ठता और रूपहीनता हासिल कर ली है जो भारत को स्वर्ग बनाता है।

— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) December 10, 2019

पूर्व गृह मंत्री ने कहा, "निर्वाचित सांसद अपनी जिम्मेदारी को वकीलों और न्यायधीशों के ऊपर डाल रहे हैं।" गौरतलब है कि लोकसभा ने सोमवार रात नागरिकता संशोधन विधेयक को 80 के मुकाबले 311 मतों से मंजूरी प्रदान कर दी थी। 

Web Title: Citizenship bill patently unconstitutional, the battleground will shift to the Supreme Court: P Chidambaram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे