नागरिकता बिल: राज्यसभा में बोले अमित शाह, 'देश के मुसलमान न हों चिंतित, वे भारत के नागरिक थे, हैं और रहेंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 11, 2019 12:34 PM2019-12-11T12:34:28+5:302019-12-11T12:36:04+5:30

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कहा कि मुसलमानों को इससे चिंतित होने की जरूरत नहीं

Citizenship Amendment Bill: Muslims of India were, are and will remain Indian citizens, says Amit Shah | नागरिकता बिल: राज्यसभा में बोले अमित शाह, 'देश के मुसलमान न हों चिंतित, वे भारत के नागरिक थे, हैं और रहेंगे

अमित शाह ने कहा कि सीएबी को लेकर मुसलमानों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है

Highlightsअमित शाह ने कहा, 'मुसलमान देश के नागरिक थे, और रहेंगे'अमित शाह ने कहा कि विपक्ष नागरिकता बिल को लेकर फैला रहा भ्रान्तियां

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देश के मुसलमानों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है, वे देश के नागरिक थे और रहेंगे। शाह ने ये बयान नागरिकता संशोधन बिल को बुधवार को राज्यसभा में पेश करने के बाद दिया।

लोकसभा में 80 के मुकाबले 311 मतों से पास हो चुके इस बिल का विपक्षी दल धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों के खिलाफ बताते हुए विरोध कर रहे हैं।

देश के मुसलमानों को सीएबी से चिंतित होने की जरूरत नहीं: अमित शाह

शाह ने राज्यसभा में सीएबी को पेश करते हुए कहा है, 'इस बिल को लेकर देश के मुसलमानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। वे भारत के नागरिक थे और रहेंगे।' शाह ने कहा कि इस बिल को लेकर भ्रांति फैलाई जा रही है। 

शाह ने बिल पर विपक्ष की आलोचना को खारिज करते हुए कहा, 'आप क्या चाहते हैं कि हम पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले मुसलमानों को भी नागरिकता दे दें?' 

इस बिल को लेकर उठ रहे सवालों पर शाह ने कहा, 'इस बिल से हम आजादी के बाद बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होकर भारत आने वाले अल्पसंख्यकों नागरिकता देंगे।'

नागरिकता संशोधन बिल, 'नागरिकता बिल 1955 में संशोधन करके पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होकर भारत आने वाले गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यकों को नागरिकता का अधिकार प्रदान करता है। 

Web Title: Citizenship Amendment Bill: Muslims of India were, are and will remain Indian citizens, says Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे