नागरिकता बिल: कोलकाता से डिब्रूगढ़ के सभी फ्लाइट्स कैंसल, असम के 10 जिलों में इंटरनेट बंद, गुवाहाटी-डिब्रूगढ़ में कर्फ्यू

By विनीत कुमार | Published: December 12, 2019 10:10 AM2019-12-12T10:10:31+5:302019-12-12T10:12:22+5:30

नागरिकता संशोधन विधेयक राज्य सभा में पास होने के बीच असम में फैली हिंसा के बाद गुवाहाटी और जोरहाट में सेना को बुला लिया गया है, जबकि त्रिपुरा में असम राइफल्स के जवानों को तैनात किया गया है।

citizenship amendment bill All flights cancelled from Kolkata to Dibrugarh sector says Kolkata Airport Official | नागरिकता बिल: कोलकाता से डिब्रूगढ़ के सभी फ्लाइट्स कैंसल, असम के 10 जिलों में इंटरनेट बंद, गुवाहाटी-डिब्रूगढ़ में कर्फ्यू

कोलकाता से डिब्रूगढ़ जाने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसल (फोटो-एएनआई)

Highlightsअसम में हिंसक प्रदर्शन के बीच कोलकाता से डिब्रूगढ़ जाने वाले सभी फ्लाइट्स कैंसलअसम के 10 जिलों में इंटरनेट बंद, गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ में कर्फ्यू

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से असम के डिब्रूगढ़ जाने वाले सभी फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कोलकाता एयरपोर्ट अधिकारियों ने ये जानकारी दी है। दरअसल, नागरिकता संशोधन विधेयक राज्य सभा में पास होने के बाद असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्य में बुधवार को भारी प्रदर्शन हुए थे। असम में गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ में सबसे व्यापक प्रदर्शन हुए थे, जिसके बाद यहां कर्फ्यू लगाए गए। गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ में अनिश्चिकाल के लिए कर्फ्यू लगाया गया है।


असम के गुवाहाटी और जोरहाट में सेना को बुला लिया गया है, जबकि त्रिपुरा में असम राइफल्स के जवानों को तैनात किया गया है। दूसरी तरफ, प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के डिब्रूगढ़ स्थित घर पर पथराव किया। इसके अलावा असम के ही दुलियाजन में प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली के घर पर हमला किया और संपत्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

असम के 10 जिलों में बुधवार की शाम सात बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह और राजनीतिक विभाग) कुमार संजय कृष्णा द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार लखीमपुर, धेमाजी, तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चराइदेव, शिवसागर, जोरहाट, गोलाघाट, कामरूप (मेट्रो) और कामरूप में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालयों ने सभी परीक्षाओं को 14 दिसम्बर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन विधेयक में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए गैर मुस्लिम शरणार्थी - हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने का पात्र बनाने का प्रावधान है। नागरिकता संशोधन विधेयक इससे पहले सोमवार को लोकसभा में पास हो चुका है।

Web Title: citizenship amendment bill All flights cancelled from Kolkata to Dibrugarh sector says Kolkata Airport Official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे