CISCE ISC 12th Result 2022: 18 छात्रों ने 99.75 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, दूसरी रैंक 58 उम्मीदवारों ने साझा की, यहां करें चेक

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 24, 2022 06:13 PM2022-07-24T18:13:54+5:302022-07-24T18:15:20+5:30

CISCE ISC 12th Result 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, नई दिल्ली ने आज आईएससी कक्षा 12 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं।

CISCE ISC 12th Result 2022 18 students earn AIR 1 rank 99-75 percent marks, second rank shared 58 candidates check here | CISCE ISC 12th Result 2022: 18 छात्रों ने 99.75 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, दूसरी रैंक 58 उम्मीदवारों ने साझा की, यहां करें चेक

लड़कियों ने लड़कों को 99.52 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण किया है, जबकि लड़कों ने 99.26 प्रतिशत हासिल किया है। (file photo)

Highlightsछात्र एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।99.38 प्रतिशत की कुल उत्तीर्ण प्रतिशत की सूचना दी है।छात्रों को अपना सात अंकों का रोल कोड 09248082883 पर भेजना होगा।

CISCE ISC 12th Result 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) की 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे रविवार को घोषित कर दिये गए। नतीजों के अनुसार, अठारह छात्रों ने 99.75 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। परिणाम अब वेबसाइटों cisce.org, results.cisce.org पर उपलब्ध है।

दूसरी रैंक 58 उम्मीदवारों ने साझा की है, जिन्होंने 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 78 उम्मीदवारों ने 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरी रैंक साझा की है। अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 फीसदी रहा, जिसमें लड़कियों ने लड़कों को बहुत कम अंतर से मात दी। पहली बार बोर्ड ने दो टर्म में परीक्षा आयोजित की थी।

बोर्ड के सचिव गैरी अराथून ने परिणाम गणना के फार्मूले के बारे में कहा कि ज्यामितीय, मैकेनिकल ड्राइंग और कला जैसे विषयों को छोड़कर प्रत्येक विषय के पहले सेमेस्टर के अंकों को आधा कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इन अंकों को दूसरे सेमेस्टर और प्रैक्टिकल/ प्रोजेक्ट अंकों में जोड़ा गया है, ताकि प्रत्येक विषय में अंतिम अंक प्राप्त किए जा सकें।’’ 

Web Title: CISCE ISC 12th Result 2022 18 students earn AIR 1 rank 99-75 percent marks, second rank shared 58 candidates check here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे