नोएडा में लॉकडाउन बेअसर, ब्लैक में बिक रहे सीगरेट और शराब की कीमत हुई दोगुनी

By प्रिया कुमारी | Published: April 2, 2020 03:54 PM2020-04-02T15:54:27+5:302020-04-02T16:55:23+5:30

शराब और सिगरेट के बैन के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई विक्रेता अपने पूराने समानों को ज्यादा रेट में बेच रहे हैं। जहां काले बाजार में शराब की दरें पिछले सप्ताह से लगभग दोगुनी हो गई है।

cigarettes and liquor selling in black doubled during lockdown | नोएडा में लॉकडाउन बेअसर, ब्लैक में बिक रहे सीगरेट और शराब की कीमत हुई दोगुनी

नोएडा में लॉकडाउन बेअसर, ब्लैक में बिक रहे सीगरेट और शराब की कीमत हुई दोगुनी

Highlightsशराब और सिगरेट के बैन के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई विक्रेता अपने पूराने समानों को ज्यादा रेट में बेच रहे हैं।750 मिलीलीटर शराब की बोतल को 3000 में बेची जा रही है, जो 1,500 रुपये में उपलब्ध है।

शराब और सिगरेट के बैन के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई विक्रेता अपने पूराने समानों को ज्यादा रेट में बेच रहे हैं। जहां काले बाजार में शराब की दरें पिछले सप्ताह से लगभग दोगुनी हो गई है। केवल एक सीगरेट जो केवल 20 रुपये से 25 रुपये में बेची जा रही है। सीगरेट की पूरी बंडल 500 तक में बेजे जा रहे हैं।

ग्रेडर नोएडा में रह रहे एक निवासी ने बताया कि 750 मिली लीटर शराब की बोतल को 3000 में बेचा जो 1,500 रुपये में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इन व्यापारियों ने तालाबंदी से पहले दिल्ली से शराब के स्टॉक खरीदे और वही जमा कर लिए। साथ ही, हरियाणा और दिल्ली चिह्नित शराब शहर के 12 स्थानों पर बेची जा रही है, जिसमें सेक्टर 5, 6 और 7 , सोरखा, सरफाबाद, छिजारसी, भंगेल, सलारपुर और गीझा जैसे गांव शामिल है।

पान और सिगरेट के आउटलेट के मालिकों ने कहा कि उनकी सप्लाई 22 मार्च से बंद हो गई थी। और कई के तो स्टॉक भी खत्म हो चुके हैं। जबकि कुछ ऐसे भी है जो घर पर ही महंगे दामों पर बेच रहे हैं। बाजार में ऐसे लोग भी हैं जो  एक पैकेट के लिए 500 रुपये भी देने को तैयार हैं जिसकी कीमत केवल 200 रुपये है।

डीसीपीराजेश कुमार सिंह से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि वे शहर के सभी गैर-जरूरी सामानों की आवाजाही पर नजर बनाए हुए हैं। कालाबाजारी के दावे सभी सच नहीं हैं क्योंकि हमने पूर्ण लॉकडाउन सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में सख्त गश्त सुनिश्चित की है। एक या दो बोतल शराब ले जाने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है और गिरफ्तारियां भी की जा रही हैं।

Web Title: cigarettes and liquor selling in black doubled during lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे