15 दिसंबर को हिन्दू एकता महाकुंभ, जुटेंगे पांच लाख संत, संघ प्रमुख मोहन भागवत और सीएम योगी करेंगे संबोधित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 7, 2021 05:16 PM2021-12-07T17:16:01+5:302021-12-07T17:17:16+5:30

स्वामी रामदेव, श्रीश्री रविशंकर, स्वामी ज्ञानानंद, शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती समेत 150 से ज्यादा संत चित्रकूट आ रहे हैं। 

chitrakoot hindu ekta mahakumbh December 15 five lakh saints rss chief Mohan Bhagwat and CM Yogi address | 15 दिसंबर को हिन्दू एकता महाकुंभ, जुटेंगे पांच लाख संत, संघ प्रमुख मोहन भागवत और सीएम योगी करेंगे संबोधित

चित्रकूट में हिंदू एकता महाकुंभ में देश के सभी पंथों और संप्रदायों के बड़े नामी संत आ रहे हैं।

Highlightsहिंदू एकता महाकुंभ का आयोजन 15 दिसंबर 2021 को चित्रकूट में होने जा रहा है। आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत मुख्य अतिथि हैं। तुलसी पीठ के कार्यकर्ता दिन रात दौड़ रहे हैं। 

चित्रकूटः चित्रकूट में 15 दिसंबर को 'हिदू एकता महाकुंभ' का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी कर रहे हैं। इस विशाल आयोजन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं।

देशभर के साधु और संतों के सहित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संघ प्रमुख मोहन भागवत होंगे जबकि अध्यक्षता पद्म विभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज करेंगे। करीब 20 एकड़ के परिसर में महाकुंभ का आयोजन होगा।

इसके साथ ही देश के सभी हिंदू धर्मगुरुओं को भी न्योता दिया गया है। चाहे पंथ अनेक हो, सारे हिंदू एक हो के नारे के साथ पद्मविभूषण के सम्मानित रामभद्राचार्यजी ने इस कार्यक्रम की संकल्पना सभी हिंदू पंथों को साथ लाने को लेकर की है। राम की संकल्प भूमि पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है।

उत्तर प्रदेश के चुनाव के मद्देनजर यहां कई बड़ी गतिविधियां दिख रही है। ऐसे में तुलसी पीठ के प्रमुख जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी द्वारा आयोजित होने वाला हिंदू एकता महाकुंभ प्रदेश और देश में एक लहर पैदा करेगा। योगगुरु स्वामी रामदेव, श्रीश्री रविशंकर, गुरु महाराज से लेकर दक्षिण भारत के रामानुजाचार्य चिन्ना जीयर स्वामी और पेजावर मठ के प्रमुख श्री विश्वप्रसन्न तीर्थ इस आयोजन में आ रहे हैं। 

तुलसी पीठ के कार्यकर्ता पीले चावल और निमंत्रण की प्रति हर गांव, कस्बे और तहीसल में जाकर घर-घर लोगों को न्योता दे रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक एक हजार से ज्यादा गांवों में दस हजार से ज्यादा लोगों को हाथों हाथ निमंत्रण दिया गया है।

Web Title: chitrakoot hindu ekta mahakumbh December 15 five lakh saints rss chief Mohan Bhagwat and CM Yogi address

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे