चिराग नीत गुट ने चुनाव आयोग से पारस गुट के दावों पर उनका विचार जानने का आग्रह किया

By भाषा | Published: June 18, 2021 10:49 PM2021-06-18T22:49:00+5:302021-06-18T22:49:00+5:30

Chirag-led faction urges Election Commission to know their views on Paras faction's claims | चिराग नीत गुट ने चुनाव आयोग से पारस गुट के दावों पर उनका विचार जानने का आग्रह किया

चिराग नीत गुट ने चुनाव आयोग से पारस गुट के दावों पर उनका विचार जानने का आग्रह किया

नयी दिल्ली, 18 जून चिराग पासवान के नेतृत्व में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाले दूसरे गुट द्वारा पार्टी पर किसी भी दावे पर निर्णय लेने से पहले उसका विचार जानने का आग्रह किया।

चुनाव आयोग को अपना ज्ञापन सौंपने के बाद पासवान ने पत्रकारों से कहा कि वह 2019 में पांच साल के लिए पार्टी अध्यक्ष चुने गए थे। उन्होंने उनके स्थान पर अपने चाचा पारस के चुनाव को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव आयोग ने किसी अन्य विपरीत दावे के मामले में हमें सुनने का आश्वासन दिया है।’’

पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोजपा महासचिव अब्दुल खालिक ने कहा कि पारस का चुनाव वैध नहीं है।

पासवान गुट ने रविवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है।

गौरतलब है कि लोजपा के सांसद पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाले पार्टी के खेमे ने बृहस्पतिवार को पारस को निर्विरोध पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने का दावा किया था। उन्होंने हाल ही में अपने भतीजे चिराग पासवान को लोकसभा में पार्टी के नेता और पार्टी अध्यक्ष पद से हटा दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chirag-led faction urges Election Commission to know their views on Paras faction's claims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे