‘चीनी गांव’: BJP कार्यकर्ताओं ने अरूणाचल में किया प्रदर्शन, शी जिनपिंग का जलाया पुतला

By भाषा | Published: January 24, 2021 07:29 AM2021-01-24T07:29:45+5:302021-01-24T07:41:44+5:30

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार मैकमोहन रेखा के पास 2000 किलोमीटर लंबे अरूणाचल फ्रंटियर राजमार्ग का निर्माण करा रही है।

'Chinese Village': BJP workers protest in Arunachal, effigy of Xi Chinfing burnt | ‘चीनी गांव’: BJP कार्यकर्ताओं ने अरूणाचल में किया प्रदर्शन, शी जिनपिंग का जलाया पुतला

चीन ने भारतीय सीमा में घुसकर बसाया गांव (सोशल मीडिया फोटो)

Highlightsभाजपा प्रवक्ता टेची नेचा ने कहा कि चीन अकसर अरूणाचल प्रदेश को अपना क्षेत्र बताता है और राज्य में इस तरह की घुसपैठ करता है। भाजपा नेता टेची नेचा ने कहा कि बीजिंग को कड़ा संदेश देना चाहते हैं कि हम भारतीय हैं और भारतीय रहेंगे।

ईटानगर: 23 जनवरी (भाषा) अरूणाचल प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य के अपर सुवर्णश्री जिले में चीन द्वारा एक गांव के निर्माण के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का पुतला जलाया।

भाजपा प्रवक्ता टेची नेचा ने कहा कि चीन अकसर अरूणाचल प्रदेश को अपना क्षेत्र बताता है और राज्य में इस तरह की घुसपैठ करता है। नेचा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चीन की इन हरकतों की हम कड़ी निंदा करते हैं और बीजिंग को कड़ा संदेश देना चाहते हैं कि हम भारतीय हैं और भारतीय रहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उस क्षेत्र (जहां चीन ने कथित तौर पर निर्माण किया है) पर चीन ने कांग्रेस के शासन काल में 1959 में कब्जा किया था और पार्टी इसकी रक्षा करने या राज्य के सीमावर्ती इलाकों का विकास करने में विफल रही।’’

उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार मैकमोहन रेखा के पास 2000 किलोमीटर लंबे अरूणाचल फ्रंटियर राजमार्ग का निर्माण करा रही है।

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: 'Chinese Village': BJP workers protest in Arunachal, effigy of Xi Chinfing burnt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे