लद्दाख में घुसपैठ की खबर पर सेना के सूत्रों ने कहा- LAC के पास सादा कपड़ों में देखे गए चीनी सैनिक

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: July 12, 2019 07:04 PM2019-07-12T19:04:30+5:302019-07-12T19:04:30+5:30

भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, ''चीनी सेनिकों ने घुसपैठ नहीं की। उनके जवान सादा कपड़े पहने एक नागरिक वाहन पर आए थे और डेमचोक क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के किनारे अपनी ओर खुद को तैनात कर लिया।'' सूत्रों के मुताबिक, जिस वक्त चीनी सैनिक एलएसी के पास देखे गए उस समय गांव वाले दलाई लामा का जन्मदिन मना रहे थे। 

Chinese personnel didnt infiltrate into Ladakh, seen in civilian clothes in their side: Army Sources | लद्दाख में घुसपैठ की खबर पर सेना के सूत्रों ने कहा- LAC के पास सादा कपड़ों में देखे गए चीनी सैनिक

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsलद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास सादा कपड़ों में देखे गए चीनी सैनिकभारतीय सेना के सूत्रों ने कहा कि चीनी सैनिकों ने एलएसी में घुसपैठ नहीं की

लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीनी सैनिकों के देखे जाने के खबर है। कहा जा रहा है कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल हुए। भारतीय सेना के सूत्रों का कहना है कि चीनी सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पार नहीं की। सेना के सूत्रों के मुताबिक चीनी सैनिक सीमा की अपनी तरफ वाले हिस्से में सादा कपड़ों में देखे गए और वे नागरिक वाहन में आए थे।

भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, ''चीनी सेनिकों ने घुसपैठ नहीं की। उनके जवान सादा कपड़े पहने एक नागरिक वाहन पर आए थे और डेमचोक क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के किनारे अपनी ओर खुद को तैनात कर लिया।'' सूत्रों के मुताबिक, जिस वक्त चीनी सैनिक एलएसी के पास देखे गए उस समय गांव वाले दलाई लामा का जन्मदिन मना रहे थे। 


बता दें कि दलाई लामा बौद्ध धर्मगुरु हैं और भारत ने उन्हें शरण दी है। चीन दलाई लामा की चीन या तिब्बत से सटे किसी भी इलाके में चहलकदमी पर आपत्ति करता है। इसकी वजह है कि तिब्बत पर चीन का कब्जा। चीन को लगता है कि दलाई लामा तिब्बत के संपर्क में रहकर चीनी आधिपत्य के खिलाफ लोगों में विरोध की चिंगारी फूंक सकते हैं। 

दलाई लामा को लेकर चीन अक्सर भारत सरकार को भी घेरता देखा गया है। चीनी सैनिकों की लद्दाख में घुसपैठ की खबर पर भारत सरकार की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

Web Title: Chinese personnel didnt infiltrate into Ladakh, seen in civilian clothes in their side: Army Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे