चीन की आयातित खाद्य वस्तुओं से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा, बढ़ाई गई कोविड-19 की जांच

By भाषा | Published: July 11, 2020 04:06 PM2020-07-11T16:06:15+5:302020-07-11T16:06:15+5:30

सीमा शुल्क अधिकारियों ने कहा कि वे इक्वाडोर के तीन झींगा उत्पादकों से आयात रोक रहे हैं क्योंकि उनकी हालिया खेप की जांच में वायरस पाया गया है।

China points to shrimp as coronavirus carrier after salmon debacle | चीन की आयातित खाद्य वस्तुओं से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा, बढ़ाई गई कोविड-19 की जांच

चीन में आयातित खाद्य वस्तुओं की कोविड-19 जांच बढ़ाई गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअधिकारी आयातित खाद्य वस्तुओं से संक्रमण फैल सकने की ओर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।बीजिंग में जून में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार होने के बाद से यह चिंता बढ़ गई है।

बीजिंग। चीन में कोविड-19 के नये मामलों में तेजी से कमी आई है और अब अधिकारी आयातित खाद्य वस्तुओं से संक्रमण फैल सकने की ओर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं तथा उनकी जांच बढ़ा दी है। बीजिंग में जून में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार होने के बाद से यह चिंता बढ़ गई है। यहां संक्रमण के नये मामलों को शहर के सबसे बड़े थोक कारोबार बाजार से जोड़ कर देखा जा रहा है।

देश में आने वाली खाद्य वस्तुओं की खेप की जांच बढ़ा दी गई है। इस बीच, शुक्रवार को सीमा शुल्क अधिकारियों ने कहा कि वे इक्वाडोर के तीन झींगा उत्पादकों से आयात रोक रहे हैं क्योंकि उनकी हालिया खेप की जांच में वायरस पाया गया है।

12 मार्च के बाद प्राप्त हुए उत्पाद लौटा देना या नष्ट करने का आदेश

अधिकारियों ने बताया कि तीन जुलाई को वस्तुओं की पैकेजिंग के बाहरी आवरण पर कोरोना वायरस पाया गया। हालांकि, अंदरूनी पैकेजिंग और झींगा की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। इन तीनों कंपनियों से 12 मार्च के बाद प्राप्त हुए उत्पादों को लौटा देने या नष्ट कर देने का आदेश दिया गया है।

भारत में 8 लाख से ज्यादा हुए कोरोना संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस की चपेट में 820916 लोग आ चुके हैं, जिसमें से 22123 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में अब तक 515385 लाख लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं और देश में 183407 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: China points to shrimp as coronavirus carrier after salmon debacle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे